दिल्ली,6 अगस्त, 2020 |सीएम अरविंद केजरीवाल पश्चिम विहार इलाके में हैवानियर का शिकार हुई 12 साल की मासूम बच्ची से मिलने AIIMS पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डाक्टरों की टीम से बच्ची की हालात के बारे में पूछा, साथ ही परिवार वालों को हर संभव मदद का भरोसा दिया, साथ ही 10 लाख रुपये की सहायता का भी ऐलान किया।
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि मासूम की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। आने वाले 48 घंटे उसके लिए काफी अहम है। कि मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। केजरीवाल ने कहा है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील करने का कहा है।
वही महिला आयोग ने पुलिस की भूमिका पर भी उठाए सवाल है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी को लेकर पुलिस पर सवाल उठाए। साथ ही दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी कर इस शर्मनाक घटना पर जवाब मांगा है। लड़की की हालत अभी गंभीर है।