स्कूल फ़ीस माफी के लिए हुई संयुक्त बैठक में नहीं बनी सहमति,अग्रिम रणनीति तैयार करेगी ‘पापा’ संस्था
आगरा। लॉकडाउन के तीन महीने के कार्यकाल में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस माफी का आंदोलन करने वाली ‘पापा’ संस्था की गुरुवार को आगरा के प्रशासनिक अधिकारी और शिक्षण संस्थान के स्वामियों के साथ में बैठक हुई। ‘पापा’ ( प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स ) पापा संस्था के पदाधिकारियों का कहना था कि लॉकडाउन के तीन महीने के कार्यकाल में जब बच्चे स्कूल गए ही नहीं तो उनसे फीस लेने का अधिकार शिक्षण संस्थानों को कैसे हो सकता है।
इसलिए लॉकडाउन कार्यकाल की तीन महीने की फीस माफ की जाए और ऑनलाइन पढ़ाई में भी कुछ रियायत दी जाए। जिला प्रशासन के साथ हुई इस बैठक के दौरान शिक्षण संस्थान से जुड़े लोगों और पापा संस्था के पदाधिकारियों के बीच नोकझोंक और गर्मा गर्मी का माहौल देखने को मिला। जहां शिक्षण संस्थान के स्वामियों का कहना था कि फीस माफी और ऑनलाइन पढ़ाई में कोई रियायत नहीं दी जाएगी,
उन्होंने बताया कि कोविड-19 एक फॉर्म बनाया गया है जिसे सभी बच्चे और उनके परिजनों को फिलअप करना अति आवश्यक होगा। इस पर पापा संस्था के पदाधिकारियों ने कड़ा एतराज दर्ज कराया है। जिला प्रशासन के सामने हुई इस बैठक में अभी कोई हल नहीं निकल पाया है। पापा संस्था के पदाधिकारियों ने कह दिया है कि तीन माह के लॉकडाउन के कार्यकाल में फीस माफी के लिए अग्रिम रणनीति तैयार की जा रही है।