जीजा से साली को हुआ प्यार, पहुंच गई मिलने, फिर उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जान हर कोई हैरान

 

 

राष्ट्रीय जजमेंट

हरदोई  उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां लखनऊ-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर देहात कोतवाली क्षेत्र में एक कपल ने ट्रेन के आगे खड़े होकर खुदकुशी कर ली. पहले तो इनकी पहचान करना इतना मुश्किल हो रहा था क्योंकि शव क्षत-विक्षत अवस्था में थे. उनके कपड़े तक फट गए थे. बाद में पुलिस वालों ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की तब जाकर परिजनों ने पहचाना. जब जांच पड़ताल की गई तो बड़ा ही हैरानी करने वाला मोड़ सामने आया. मरने वाले आपस में जीजा साली थे. बघौली थाना क्षेत्र के गड़ेउरा के रहने वाले 28 साल के रितेश कुमार सिंह हरियाणा के बहादुरगढ़ में रेक्सीन सोल बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे. अब जब रितेश की मौत की खबर घर पर पता चली तो सब दंग रह गए. छोटे भाई साकेत ने बताया कि रितेश ने शादी करने से मना कर दिया था. मगर, परिजनों ने जबरन उनकी शादी 3 जुलाई 2024 को मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के सुमेरपुर निवासी शिवी सिंह से कर दी थी. इसके बाद रितेश का भी सुमेरपुर आना जाना रहता था. मगर फिर पता नहीं अचानक क्या हुआ. पिछले 6-7 महीने से रितेश घर ही नहीं आ रहा था. इधर, 13 जनवरी की सुबह साकेत की 23 वर्षीय साली मुस्कान घर से यह कहकर गई कि वो मल्लावां बाजार जा रही है. उसे दवा लेनी है. जब काफी देर तक वह वापस घर नहीं पहुंची तो परिजन चिंता में आ गए. साकेत को फोन किया गया. मुस्कान के घरवालों का शक रीतेश पर चला गया. साकेत ने इस बारे में रीतेश से बात की और बहादुरगढ़ से गांव आने को कहा. इस पर रीतेश ने गुरुवार सुबह गांव आ जाने की बात कही. वहीं, रीतेश बुधवार रात लगभग 12 बजे शहर के मोहल्ला सुभाषनगर में रहने वाली अपनी बुआ बिट्टी सिंह के घर पहुंचा. वहां बैग और मोबाइल रखकर जरूरी काम से लखनऊ जाने की बात कहकर निकल गया. इसके बाद गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर रीतेश और मुस्कान के शव रेलवे ट्रैक पर मिलने की जानकारी हुई. ट्रेन से कट जाने के कारण प्रेमी युगल के कई टुकड़े हो गए थे. मोर्चरी पहुंचे रीतेश के भाई साकेत ने बाएं कान के पीछे तिल होने और कपड़े देखकर शव की पहचान की. इसी तरह मुस्कान की मां नीतू सिंह ने भी कपड़ों और शरीर के कुछ चिह्नों से शव की पहचान की. मुस्कान के फूफा सर्वेश सिंह का कहना है कि मुस्कान की शादी के लिए लडक़ा तलाश किया जा रहा था. जल्द से जल्द मुस्कान की शादी करने की योजना बनाई जा रही थी. अगर वह रितेश से शादी करना चाहती थी तो उसको बताना चाहिए था. दोनों परिवार के लोग बैठकर कोई बेहतर विकल्प तलाश करते. सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि अब तक की जांच में मामला प्रेम प्रसंग का ही निकला है. युवक और युवती आपस में करीबी रिश्तेदार हैं. ट्रेन के आगे खड़े होकर दोनों ने खुदकुशी की है. अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More