शातिर लुटेरा व 15 हजार रुपये का ईनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल
फ़िरोज़ाबाद| थाना सिरसागंज आज दिनाँक 29.7.20 को एक सूचना के आधार पर थानाप्रभारी सिरसागंज व जनपद sog टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। करहल रोड पर चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार 2 बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस द्वारा जब उन्हें रोका गया तो बदमाशों ने तमंचा निकाल लिया और पुलिस के उपर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे।
पुलिस ने किसी तरह से अपने को बचाते हुए बदमाशों के ऊपर काउंटर फायरिंग किया तो एक बदमाश को पैर में गोली लगी,जो मोटरसाइकिल सहित वंही गिर पड़ा। उसे घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका साथी बदमाश भागने में सफल रहा। मुठभेड़ में थाना सिरसागंज का आरक्षी विजय भी घायल हुआ है। आरक्षी विजय व बदमाश को ईलाज हेतु तत्काल CHC सिरसागंज रवाना किया गया।
बदमाश की पहचान शातिर अपराधी वाजिद पुत्र यूनिस निवासी फकीरटोला,सिरसागंज,हॉल पता-फ्रेंड्स कॉलोनी, इटावा के रूप में हुई। यह लूट के कई मामलों में सिरसागंज थाने से वांटेड चल रहा था,जिसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी फ़िरोज़ाबाद द्वारा 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। गिरफ्तार बदमाश से 1 तमंचा 315 बोर,भारी मात्रा में जिंदा व खोखा कारतूस व 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई है।यह एक शातिर अपराधी है जिसके उपर लूट आदि गंभीर मामलों के दर्जनों अभियोग जनपद इटावा व फ़िरोज़ाबाद में दर्ज हैं..
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1- वाजिद पुत्र यूनिस निवासी मौ0 फ़क़ीर टोला थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद,हाल पता भरथना चौराहा,