सिंगरौली: कलेक्टर के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां
30 जुलाई 2020| सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत देवसर मार्केट में ब्यापारियों दुकानदारों द्वारा खुलेआम कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं आपको बता दें कि, देवसर क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा और नहीं निर्धारित समय पर दुकानों का संचालन किया जा रहा बल्कि ब्यापारी अपने मनमानी करते नजर आ रहे हैं
जियावन पुलिस जब वाहनों में क्षेत्र भ्रमण पर निकलती हैं तो पुलिस को आते देख व्यापारी निर्धारित समय पर दुकानों की शटर गिरा दिया करते हैं जैसे ही पुलिस की गाड़ी आगे बढ़ती हैं फिर ब्यापारियों दुकानदारों की मनमानी शुरू हो जाया करती हैं जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रशासन के नियमों की अनदेखी एंव लॉक डाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं पुलिस प्रशासन लाकडाउन के नियमों का पालन कराने में असमर्थ दिखाई दे रही है वहीं दुकानदारों को नहीं कोरोना का डर है नहीं पुलिस प्रशासन का ऐसे में एक ही सवाल उठता है कि आखिरकार कब जगेगा प्रशासन और कब होगी कार्रवाई।