आगरा-
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में जाति को लेकर भेदभाव की एक दुखद घटना सामने आई है। यहां अछनेरा तहसील के रायभा गांव में एक दलित महिला की मौत हो गई। महिला का जब अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तब गांव के उच्च जाति के लोगों ने कथित तौर पर शव को चिता से उतरवा दिया।
महिला नट जाति से संबंधित थी। बीमारी से उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन ने गांव के श्मशान घाट पर उसकी चिता सजाई। जैसे ही चिता को अग्नि दी गई, गांव के उच्च जाति के लोगों ने आकर उन्हें रोक दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने शव को चिता से उतरवा दिया। इसके बाद मामला थाना अछनेरा पुलिस तक पहुंचा। सीओ और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद जलती चिता से शव को हटाकर दूसरी जगह दाह संस्कार कराया गया।
मानवाधिकार कार्यकर्ता नरेश पारस ने शव का अंतिम संस्कार ना होने व अपमान होने पर मामले की शिकायत राज्य महिला आयोग व अनुसूचित जाति आयोग से की है वहीं स्थानीय स्तर पर प्रशासन से भी कार्रवाई की मांग की गई है।
पुलिस ने जलती चिता से उठाया नवयुवती का शव, ट्रेन के आगे कूद दी थी जान
आगरा सदर के सोहल्ला रेलवे फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर नवयुवती ने खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंचे स्वजन शव का आनन फानन में अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट लेकर पहुंच गए। उसे चिता पर रखकर आग लगा दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को इसका पता चला ताे उसने श्मशान घाट पहुंचकर जलती हुई चिता से नवयुवती को शव को उठा लिया। पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस युवती के खुदकुशी करने की कारणों की जांच कर ही है।
घटना सुबह करीब पौने दस बजे की है। सदर में सोहल्ला रेलवे फाटक पर शाहगंज के नरीपुरा बारह बीघा निवासी निशा (17 वर्ष) पुत्री अमर पहुंची। वह रेलवे लाइन किनारे टहलने लगी। प्रत्यक्षदर्शी गेटमैन पंकज ने पुलिस काे बताया कि झांसी की ओर से आती मंगला एक्सप्रेस जैसे ही करीब पहुंची,युवती उसके सामने जाकर खड़ी हो गयी। यह देख पंकज और वहां मौजूद लोगों ने युवती को हटने के लिए शोर मचाया, उसे बचाने के लिए दौड़े।पलक झपकते युवती ट्रेन की चपेट में आ गयी थी। इसी बीच निशा के स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। वह शव को अपने साथ लेकर चले गए।
गेट मैन के सूचना देने पर लालकुर्ती चौकी प्रभारी शिव कुमार और रेलवे पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी।पुलिस ने शव के बारे में जानकारी की तो पता चला कि युवती के स्वजन उसे घर लेकर चले गए हैं। इस पर पुलिस निशा के घर पहुंच गयी। वहां पता चला कि परिवार के लोग शव को बारह बीघा स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लेकर निकल गए हैं। इस पर पुलिस श्मशान घाट की ओर दौड़ लगा दी। तब तक स्वजन शव को चिता पर रखकर आग लगा चुके थे। पुलिस ने जलती हुई चिता से निशा के शव को बाहर निकाला। इंस्पेक्टर सदर जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। खुदकुशी के कारणों की जांच की जा रही है।
*परिवार और बस्ती वालों ने साधी चुप्पी*
नवयुवती के खुदकुशी करने की कारणों का पुलिस ने परिवार और बस्ती वालों से जानने का प्रयास किया। मामले में स्वजनों और बस्ती वालों ने चुप्पी साध ली। बस्ती वालों ने पुलिस को कुछ नहीं बताया। वहीं स्वजन भी कुछ नहीं बता रहे हैं।
*तीन दिन पहले मां-बेटी ने की थी खुदकुशी*
सदर के सोहल्ला निवासी किरण देवी ने बेटी पूजा के साथ 26 जुलाई मलपुरा क्षेत्र के इटौरा में ट्रेन के कूदकर खुदकुशी कर ली थी। घटना के पीछे मृतका और उसकी बेटी का बहू से झगड़ा था।
इजहार अहमद-
राष्ट्रीय जजमेंट, आगरा