आगरा : विक्‍कीअरोड़ा की कोठी में बने एक और गोदाम पर पंजाब पुलिस का छापा, मिला जखीरा

0
आगरा नशीली दवाओं की अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर तस्‍करी में लिप्‍त गैंग के सरगना विक्‍की अरोड़ा के एक और गोदाम पर पंजाब पुलिस ने बुधवार दोपहर छापा मारा है। येे गोदाम एक कोठी में बना हुआ था, छापे में लाखों रुपये की नशीली दवाओं का जखीरा मिला है। स्थानीय औषधि विभाग की टीम भी कार्रवाई के दौरान साथ है। यह गोदाम कृष्णा एजेंसीज के सामने कोठी में अवैध रूप से संचालित हो रहा था। इधर रिमांड पर विक्‍की को आगरा लाने से स्‍थानीय दवा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि विक्‍की के मोबाइल की कॉल डिटेल से कई और बड़े चेहरे बेनकाब होंगे।
नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले आगरा गैंग की जडे़ बहुत गहरी हैं। इसके सरगना जितेंद्र उर्फ विक्की अरोड़ा समेत तीन को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर गैंग के बारे में पूछताछ की जा रही है। साथ ही पंजाब पुलिस ने गैंग के सरगना की कॉल डिटेल निकलवाई है। इसकी स्टडी करके पुलिस गैंग में शामिल बड़े चेहरों को बेनकाब करेगी। कमला नगर के एफ ब्लॉक निवासी विक्की अरोड़ा और उसके भाई कपिल व हरीश को पंजाब पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लिया है।

 Agra: Punjab police raid another warehouse built in Vickhirora's Kothi, Zakhira found

ये नशीली दवाओं की पंजाब समेत 11 राज्यों में तस्करी कर रहे थे। पूर्व में विक्की अरोड़ा का भाई लंदन को नशीली दवा सप्लाई के मामले में गुजरात में पकड़ा गया है। पंजाब पुलिस को आशंका है कि यह गैंग भारत के साथ-साथ अन्य देशों में अभी भी नशीली दवाओं की तस्करी करता है। विक्की और उसके गैंग के सदस्यों से पुलिस ने पूछताछ कर ली। मगर, अभी तक उसने नेटवर्क के बारे में जो जानकारी दी है वह पर्याप्त नहीं है। उसके नेटवर्क की पूरी जानकारी करने के लिए अब पुलिस ने विक्की और हरीश के मोबाइल की एक वर्ष की कॉल डिटेल निकलवाई है। इसकी स्टडी कर पुलिस नेटवर्क से जुड़े लाेगों के बारे में जानकारी जुटाएगी।
खाते की जानकारी मांगी -पुलिस ने विक्की अरोड़ा के एकाउंटेंट से भी पूछताछ की थी। वह दवाएं खरीदकर पेमेंट कैसे करता था और बेचने के समय पर कैसे पेमेंट करता था। इस संबंध में पूछताछ की थी। विक्की अरोड़ा जिन कंपनियों से दवा खरीदता था, उन्हें निफ्ट से पेमेंट करता था। मगर, अभी तक उसने बिक्री के भुगतान के बारे में जानकारी नहीं दी है।
नकली दवा बनाने की भी आशंका पंजाब पुलिस को आशंका है कि विक्की अरोड़ा नामी कंपनियों के ब्रांड की नकली दवा भी बनवा रहा था। यह दवाएं कहां तैयार हो रही थीं।इसकी अभी तक जानकारी नहीं हो सकी है। इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।
इज़हार अहमद आगरा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More