फिरोजाबाद/ सिरसागंज- फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना व तहसील क्षेत्र के मौलापुर गाँव का है। जहाँ पर रात्रि के समय डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे समाज के लोगों मे रोष व्याप्त हो गया एवं भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई ।
सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम सिरसागंज कुमार चन्द्र जवालिया और सीओ सिरसागंज डॉ ईरज राजा तथा थाना प्रभारी सिरसागंज गिरीश चंद्र गौतम मौके पर पहुंच गए और सिरसखास प्रधान प्रतिनिधी संतोष कुमार ,नरेन्द्र सभासद को मौके पर बुलवाकर समाज के लोगों के द्वारा पुरानी प्रतिमा हटवाकर नई प्रतिमा लगाने की व्यवस्था की।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की तथा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर समाज में नफरत फैलाने वाले लोगों का बहिष्कार करने की अपील की
एसडीएम सिरसागंज ने बताया कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा रात के समय मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया था। अब उन अराजक तत्वों को खोजकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राजेश जबरेजा राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता फिरोजाबाद