एटा परिवहन विभाग के एआरएम सहित कई अधिकारी बर्खास्त

0
फर्रुखाबाद और एटा डिपो के अफसरों की सरपरस्ती में लंबे समय से चल रहा था खेल 
विस्तार
यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय और बरेली के चेकिंग दस्ते ने संयुक्त रूप से 27 जुलाई को एटा-फर्रुखाबाद मार्ग पर एक बस में 52 यात्रियों को बेटिकट सफर करते हुए पकड़ा था। इस मामले में प्रबंध निदेशक ने छह लापरवाह अफसरों को निलंबित और दो कर्मचारी चालक और परिचालक को बर्खास्त कर दिया है।
प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए कमेटी का भी गठन किया है। एमडी ने मंगलवार को बताया कि भ्रष्टाचार की गोपनीय सूचना मिलने पर मुख्यालय प्रवर्तन दल के यातायात अधीक्षक, हरदोई क्षेत्र को इस मार्ग पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान एटा डिपो की बस संख्या यूपी-81 एएफ 1887 को सुबह करीब 10 बजे चेक किया। बस के चालक लायक सिंह व परिचालक राहुल कुमार थे। इस बस में कुल 68 यात्रियों में 52 बिना टिकट पाये गये। इस पर एटा डिपो के सहायक क्षेत्रिय प्रबंधक मदन लाल एवं फर्रुखाबाद डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अंकुर विकास को निलंबित करने के बाद निगम मुख्यालय से संबद्ध किया गया। जबकि चालक और परिचालक को नौकरी से बर्खास्त करते हुए संविदा निरस्त कर दी गई।
टीएस व टीआई भी निलंबित
प्रबंध निदेशक ने बताया कि मार्ग पर शिथिलता बरतने एवं प्रवर्तन में लापरवाही में दो टीएस व दो टीआई को भी निलंबित किया गया है। इनमें अजय कुमार पांडेय, यातायात अधीक्षक, इटावा क्षेत्र, सूरत सहाय, सहायक यातायात निरीक्षक, फर्रुखाबाद डिपो, वेदराम, सहायक यातायात निरीक्षक, संबद्ध एटा डिपो, संजय कुमार, सहायक यातायात निरीक्षक, संबद्ध एटा डिपो शामिल हैं।
आरोपियों के खिलाफ  पुलिस रिपोर्ट दर्ज
प्रबंध निदेशक के आदेश पर इटावा के क्षेत्रीय प्रबंधक ने इस प्रकरण में संबंधित थाने में दोषियों के विरुद्ध  तहरीर देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रवर्तन कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं होगी और निगम को हुई आर्थिक हानि की वसूली भी दोषियों से की जाएगी।
जिला एटा संवाददाता दीपक वर्मा✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More