उन्नाव: माखी थाना क्षेत्र में आये दिन हो रही हत्याएँ
सफीपुर उन्नाव। खेत की फसल की रखवाली करने गये युवक की मौत
मांखी थाना क्षेत्र में फसल की रखवाली कर रहे युवक का शव सुबह खेत में पडा हुआ मिला परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया मृतक के परिजनों ने पी एम कराने की मांग की पुलिस ने शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल भेज दिया पुलिस ने पी एम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।
कोरारी कला गांव निवासी राम बाबू ने घनश्याम का खेत बटाई पर लेकर उसमे मक्के की फसल बोई थी फसल की रखवाली करने के लिए धीरज पुत्र राम बाबू 18 खेत पर बने मचान पर रूकता था मंगलवार की सुबह उसका शव खेत में ही पडा हुआ था और थोडी दूर पर ही उसका मोबाइल फोन पडा हुआ था परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी परिजनों ने किसी पर आरोप तो नहीं लगाया लेकिन शव का पी एम कराने की तहरीर दी पुलिस ने शव को पी एम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर शव को पी एम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी
मृतक तीन भाइयों के बीच दूसरे स्थान पर था बडा भाई नीरज व छोटा भाई सूरज है एक बहन नीलम जिसकी शादी हो चुकी है मां सुनीता बेटे की मौत से आहत हैं मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं दिखाई दिए जिस पर ग्रामीणों में इस बात पर चर्चाएं है कि रात में किसी कीड़े ने काट लिया होगा मृतक के पिता ने जिस खेत पर फसल बोई थी उसको बटाई पर लिया था और वह खेत उसके घर के पास ही है।