उन्नाव: बीमारी से तंग आकर युवक ने निगला जहरीला पदार्थ, हुई मौत

0
बांगरमऊ उन्नाव।बीमारी से ऊबकर एक मजदूर ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया जिसे बांगरमऊ की सी एच सी से रेफर कर दिया गया। इलाज हेतु ले जाते संमय रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी।जिसके शव को परिजनों द्वारा गंगातट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव रबड़ी निवासी लोचन के 18 वर्षीय पुत्र शिवम के पैरों में पिछले कई सालों बराबर दर्द बने रहने की शिकायत बनी रहती थी।जिसका लखनऊ के अस्पताल से इलाज चल रहा था। जहां के डाक्टरो द्वारा उसके पैर में छयरोग(टीबी) होने की आशंका जताई गई थी।पिछले करीब 5 वर्षो से इस बीमारी के चलते उसे भारी मुसीबतें झेलनी पड़ रही थी। लोगो मे चर्चा है पिछले कई दिनों से बीमारी के प्रति कुछ ज्यादा अवसाद में चल रहा था।
सोमवार को उसने अपने घर मे रखा कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। यह देख परिजन उसे आनन फानन में बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहाँ डाक्टरो ने उसकी हालत को नाजुक बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। किन्तु परिजन किसी निजी वाहन द्वारा उसे लखनऊ लेकर जा रहे थे तभी नगर से कुछ दूरी तय करने के बाद ही उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर से परिजनों में चीखपुकार मच गई। पुलिसिया झंझट से बचने हेतु बिना किसी प्रकार के कानूनी कार्यवाही के ही परिजनों द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बॉक्स।
म्रतक शिवम पैरों में इलाज के दौरान भी बांगरमऊ नगर स्थित एक आइसक्रीम कम्पनी में काम करता था तथा इलाज के खर्च में परिजनों का हाथ बटाता था। लंबे समय से चल रहे इलाज के चलते उसके सामने आर्थिक तंगी की स्थितियां उतपन्न हो गयी थी।
रिपोर्ट- मयंक सिंह उन्नाव 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More