के. सत्यनारायण ने किया चित्रकूट धाम मण्डल महानिरीक्षक का पद ज्वाइन

0
महोबा 27 जुलाई। चित्रकूट धाम मण्डल परिक्षेत्र के महानिरीक्षक के सत्यनारायण ने चार्ज ग्रहण कर लिया है, चार्ज ग्रहण करते ही मण्डल मुख्यालय के चौकी बलखण्डी नाका का निरीक्षण भी किया है। व्यवस्थाए देख निर्देश दिये गये कि सभी व्यवस्थाए बेहतर रखी जाये।
बताते चले शासन द्वारा चित्रकूट धाम मण्डल के डीआइजी दीपक कुमार का स्थानांतरण किया गया था। दीपक कुमार के स्थान पर चित्रकूट धाम मण्डल के डीआईजी के पद पर शासन द्वारा के सत्यनारायण को भेजा गया है। पुलिस महानिरीक्षक ने मण्डल मुख्यालय में आकर चार्ज ग्रहण किया है
चार्ज ग्रहण करते ही मण्डल मुख्यालय का भ्रमण करते हुये व्यवस्थाओं को देखा पुलिस महानिरीक्षक ने स्वष्ट शब्दों में निर्देश दिये है कि कोविड-19 नियमों का कढ़ाई से पालन कराया जायें उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। शासन की मंशानुसार जनता को न्याय दिलाया जाये। पीड़ित की समस्याओं का समाधान कराया जाये, अपराधियों पर कार्यवाही की जाये। डीआईजी के कड़े तेवर देख अपराधियों के हौसलें पस्त हो रहे है और मण्डल पुलिस भी पूरी तरह से सर्तक नजर आ रही है।
राष्ट्रीय जजमेंट इनसेट
वर्ष 1998 के आईपीएस अधिकारी है के सत्यनारायण
महोबा। चित्रकूट धाम मण्डल के पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण विशाखापटनम के मूल निवासी है, वह वर्ष 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी है। प्रदेश के कई जनपदों में वह तैनात रह चुके है। वर्ष 2016 में वह पुलिस महानिरीक्षक बनाये गये थे। के सत्यनारायण की कार्यशैली बेहतर बतायी जा रही है। चित्रकूटधाम मण्डल में उनका शासन द्वारा पुलिस महानिरीक्षक के पद पर स्थानांतरण हुआ है, स्थानांतरण के उन्हें 26 जुलाई को मण्डल मुख्यालय आकर चार्ज ग्रहण किया है।
रिपोर्ट- काजी आमिल महोबा 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More