गाजियाबाद: पत्रकार की हत्या पर मायावती ने सरकार को घेरा, बोलीं- यूपी में क्राइम वायरस चरम पर

0
गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मारकर हत्या किए जाने पर बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पूरे यूपी में हत्या व महिला असुरक्षा सहित जिस तरह से हर प्रकार के गंभीर अपराधों की बाढ़ आई है उससे स्पष्ट है कि यूपी में कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है। जनता त्रस्त है। सरकार इस ओर ध्यान दे।

वहीं, दो अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में यूपी के जंगलराज में, गाजियाबाद में अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ करने के विरोध में, पत्रकार विक्रम जोशी को गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया। जिनकी मृत्यु हो जाने पर दुःखी परिवार के प्रति बसपा गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती है।
उन्होंने यह भी कहा कि बसपा की मांग है कि यूपी सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को जो कुछ भी मदद करने की बात कही गई है तो उसे सरकार समय से दे और इसके लिए पीड़ित परिवार को अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़े तो यह बेहतर होगा।
गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या पर सियासी संगठनों व पत्रकारों में रोष ,प्रसाशनिक अधिकारियों को सोपे ज्ञापन 

ghaziabad-mayawati-besieges-the-government-over-the-murder-of-a-journalist-saying-crime-virus-is-on-peak-in-up

फ़िरोज़ाबाद , गाजियाबाद में विक्रम जोशी की दिन दहाड़े गोली मारकर की गई हत्या एवं प्रदेश के अन्य जनपदों में पत्रकारों पर हो रहे हमले एवं अभद्रता को लेकर विभिन्न सियासी संगठन एवं पत्रकारों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है सभी का आरोप है कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था बनाये रखने में असफल साबित हुई है अपराधियो को हौसले बुलन्द है
समाजवादी पार्टी टूण्डला के नगर अध्यक्ष मोहम्मद खईम के नेतत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने टूण्डला तहसील पहुँच कर प्रदेश के राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया
उप जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही है लोक तंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे है गाजियाबाद में बदमाशों ने एक पत्रकार की सरे आम गोली मारकर हत्या कर दी जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है जब पत्रकार ही सुरक्षित नही है तो आम जनता की क्या सुरक्षा होगी ज्ञापन में सभी पत्रकारों की सुरक्षा की माँग की गई, ज्ञापन देने वालो में मनीष श्री वास्तव , अशोक यादव आदि सपाई मौजूद रहे
वही प्रेस क्लब फ़िरोज़ाबाद जनपद ने मंगलबार को गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मारकर की गई हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए हत्यारोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की माँग करते हुए पीडित परिवार को सुरक्षा की माँग करते हुए एक ज्ञापन एस पी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा व नगर मजिस्ट्रेट कुँवर पंकज सिंह को  दिया
प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने ज्ञापन में माँग की है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है पत्रकारों पर हमले व उनकी दिन दहाड़े हत्या की जा रही है जिससे पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो गया पत्रकारों पर आये दिन हो रहे हमले एवं उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराने आम बात हो गयी है जिससे पत्रकारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था और उनके साथ होने वाली घटनाओं के लिये  सरकार को एक अलग  से टीम घटित करनी चाहिए जिससे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हो सके उन्होंने यह भी कहा है कोविड 19 में पत्रकार अपनी जान खतरे में डालकर काम कर रहे है ऐसे में कोई पत्रकार संक्रमण का शिकार होता है तो सरकार को  चाहिए कि पीड़ित परिवार को मासिक भत्ता देना निर्धारित करें जिससे परिवार का गुजारा हो सके  कोरोना काल के समय आगरा में एक पत्रकार की मौत हुई इसके पीड़ित परिबार को जो मुआबजा मिला वह काफी कम था सरकार को उचित मुआबजे की व्यवस्था करनी चाहिए
ज्ञापन देने वालो में किशनपाल सिंह , मोहम्मद शाहिद के के पोरवाल , जितेंद्र किशोर  शेखर यादव, रबीन्द्र वर्मा , राजा तिवारी ,  अमलेश राजपूत , कश्मीर सिंह ,श्योराज सिंह आदि मौजूद रहे

 

राजेश जबरेजा संवाददाता फ़िरोज़ाबाद

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More