सिरसागंज: पुलिस ने लूट करने वाले गैंग के तीन शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
सिरसागंज। थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने अपराधियों के धरपकड़ को चलाये जा रहे अभियान के तहत तीन शातिर लुटेरों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। लुटेरों से बिना नंबर की अपाचे और स्पलेंडर बाइक, जेबरात व दो तमन्चे व लूट का सामान बरामद करते हुए पुलिस ने तीनों को जेल भेजा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में वाहन चोरी व लूट के अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सिरसागंज डाॅ0 ईरज राजा के नेतृत्व में मंगलवार की रात को थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीशचंद्र गौतम मय पुलिस फोर्स और एसओजी टीम के साथ सोथरा रोड पर सीताराम मंदिर के निकट से तीन शातिर लुटेरों को धर दबोचने में सफलता हासिल की। जबकि उनके तीन साथी भागने में सफल रहे।
– दो बाइक तमंचा व लूट का हुआ माल बरामद
पकड़े गये अभियुक्त राॅकी पुत्र कन्हैया लाल निवासी पूठारमपुरा थाना घोसिया इटावा, वीरू नागर पुत्र राजेश निवासी ग्राम टिटिल्ला थाना बकेबर और शिवम उर्फ नकटा पुत्र रविन्द्र यादव निवासी कुंजपुरा रोड सिरसागंज के कब्जे से दो मोटर साइकिल अपाचे व स्पेंडलर के अलावा पीली धातु की चैन, पेंडल, टाॅप्स, बाली, एक बैग जिसमें चाबी, पेन कार्ड, आधार कार्ड, दो तमंचा मय कारतूस के जब्त कर थाना लाकर अभियोग पंजीकृत किया है। सीओ सिरसागंज डाॅ0 ईरज राजा ने बताया कि मुल्जिमों से पूछताछ की जा रही है लूट करने वाले गैंग के सदस्य हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम देते थे। विगत दिनों दिहुली की आर्यावर्त बैंक के मैनेजर के साथ हुई लूट की घटना को इन्हीं शातिर लुटेरों ने अंजाम दिया था। जिसमें मैनेजर से नगदी, लैपटाॅप व बैग लूट लिया गया था। बैग को बरामद कर लिया गया है। जिसमें रखी चाबी, पैन कार्ड, आधार कार्ड व अन्य कागजात भी बरामद हुए हैं। लुटेरों द्वारा नगदी व लैपटाॅप को ठिकाने लगा दिया गया है। इनकी कई लूट की घटनाओं में संलिप्तता मालूम हो रही है। फरार वांछित अपराधियों की पुलिस द्वारा तलाश जारी है और जल्द ही यह अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।