भाजपा नेता व प्रधान ने कोविड 19 के चलते किया जागरूक
संचारी रोग की रोक थाम के लिये चल रहा है अभियान
महोबा 21 जुलाई। शासन के निर्देश पर संचारी रोग की रोक थाम के लिये विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत खन्ना ग्राम प्रधान व भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवशंकर सिंह ने कस्बे में जेसीबी मशीन से विशेष सफाई अभियान चलाया है। तथा क्षेत्र वासियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिये जानकारी देकर जागरूक किया है। बताते चले वर्तमान समय में शासन द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम व कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिये विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को खन्ना ग्राम प्रधान व भाजपा किसान मोर्चा के नेता शिव शंकर ने पूरे गांव में विशेष सफाई अभियान चलाया है। सफाई कर्मियों से जेसीबी मशीन से कस्बे में विशेष सफाई अभियान चलाकर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिये शासन की गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की है। सभी से कहा गया है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करे और एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखे। मंगलवार को पूरा दिन खन्ना कस्बे में विशेष सफाई अभियान चलाया गया और ग्रामीणों को भी अपने, अपने मकानों व आसपास साफ, सफाई रखने के निर्देश दिये गये है।