कोतवाली पुलिस ने किया इनामिया मफरूर अपराधी गिरफ्तार

0
महोबा। पुलिस अधीक्षक महोबा मणिलाल पाटीदार के कुशल निर्देशन वांछित/मफरूर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोबा श्री वीरेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर श्री जटाशंकर राव के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 21/07/2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अनिल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 महेन्द्र सिंह भदौरिया, कां0 अभिजीत पाण्डेय, कां0 अंकित सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 317/2002 धारा 394/302/411 भादवि से सम्बन्धित वांछित मफरूर 15000/-रू0 का इनामिया अभियुक्त गोविन्दी चमार उर्फ रविन्द्र कुमार पुत्र बाबूलाल उम्र 36 वर्ष निवासी मुहल्ला बुधौलियाना कस्बा व थाना राठ जनपद हमीरपुर को राठ रोड रेलवे ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया
“अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वर्ष 2002 में मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर 02 व्यक्तियों के साथ मारपीट करते हुये लूट की थी जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत है जिसमें मेरा सगा भाई भगवानदास व 02 अन्य लोग आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं ।” अभियुक्त उपरोक्त पर पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा 15000/-रू0 का पुरस्कार घोषित किया गया था । आवश्यक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
गोविन्दी चमार उर्फ रविन्द्र कुमार पुत्र बाबूलाल उम्र 36 वर्ष निवासी मुहल्ला बुधौलियाना कस्बा व थाना राठ जनपद हमीरपुर
बरामदगीः-
01 अदद देशी बन्दूक 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर

 

रिपोर्ट काजी आमिल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More