शाहजहांपुर। डी एम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी एस आनंद ने आज संयुक्त रुप से शहर के अलग-अलग इलाकों का भ्रमण कर लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने कई प्रमुख स्थानों एवं चौराहों पर बिना मास्क पहने, बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अपनी मौजूदगी में प्रभावी चेकिंग कराई। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का चालान भी किया गया।
साथ ही साथ बिना मास्क के व्यक्तियों को निशुल्क मास्क वितरित किए। दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मौके पर आते जाते लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जानकारी एवं आवश्यक हिदायत देकर जागरूक भी किया।