बांसडीह गड्ढा मुक्त बनाने के लिए पूर्व विधायक ने लिखा पत्र
बलिया जिले के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शिव शंकर ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र के विकास में अवरोध उत्पन्न करने वाले तीन सड़क मार्गो के लिए प्रमुख सचिव लोक निर्माण नितिन रमेश गोकर्ण का ध्यान केंद्रित किया है. जिस पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने क्षेत्र के तीनों सड़क मार्गो को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए कार्य के हिसाब से आवंटन को निर्गत किया है. पूर्व विधायक शिव शंकर ने लोक निर्माण विभाग को पत्र भेज कर विधानसभा क्षेत्र के तीन मार्गो को गड्ढा मुक्त करने के लिए ध्यान दिलाया था .
जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने मार्गो की मरम्मत कराकर अवगत कराने का निर्देश जारी किया है मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग लखनऊ ने इन सड़क मार्ग के लिए जिनमें ग्रामीण अन्य जिला और राजमार्ग के लिए कार्यालय के आवंटन 15 जुलाई को निर्गत कर दिया है. इस विधानसभा क्षेत्र में सड़क काफी दिनों से गड्ढा युक्त बने हुए हैं जिस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा था पूर्व विधायक ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी तत्परता दिखाई जिस पर इलाके के आम जनता ने पूर्व विधायक को धन्यवाद भी दिया.