30 वर्षिय युवक ने गले मे फन्दा लगाकर की आत्महत्या
बलिया ब्रेकिंग-
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नं 9 मे.एक 30 वर्षिय युवक ने रस्सी के सहारे गले मे फन्दा लगाकर आत्महत्या कर लिया. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में मचा हड़कम्प ।आस पास के लोगो की सुचना पर पहुँची सहतवार पुलिस नेमकान का मुख्य दरवाजा को तोड़कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।वार्ड न 9 निवासी सन्तोष उर्फ पिन्टूगुप्ता (30वर्ष )पुत्र कमलेश गुप्ता का दो दिनो से घर का दरवाजा बन्द था. सन्तोष की शादी दो वर्ष पहले रसड़ा मे हुयी थी।सन्तोष टेम्पू से मिठाई बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।सन्तोष के पिताजी कलकत्ता रहते है।मौत का कारण किसी को पता नहीं चल पाया ऐसे में पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. लोगों की माने तो अभिनेता सुशांत सिंह के आत्महत्या के बाद लगातार जिले में फांसी की घटनाएं हो रही है