पेटिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिये किया जागरूक
- पेटिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिये किया जागरूक
- आल्हा चौक में युवाओं द्वारा बनायी गयी पेंटिंग
- संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिये चल रहा है जागरूकता अभियान
महोबा 19 जुलाई। पर्यावरण एवं कोरोना जागरूकता अभियान के तहत व्यापार मण्डल, नेचुरल कला सेवा संस्थान व प्रेस क्लब द्वारा आल्हा चौक पर पेटिंग बनाकर लोगों को जागरूक किया है। बताते चले कोरोना संक्रमण से जनपद वासी सुरक्षित रहे इसके लिये शासन-प्रशासन के अलावा नगर वासी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाकर जनपद वासियों को जागरूक कर रहे है। महाविघालय के छात्र-छात्राओं के अलावा राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं के अलावा समाजसेवी भी अपने-अपने तरीके से कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिये जागरूकता अभियान चला रहे है।
रविवार को शहर के अलावा चौक में व्यापार मण्डल, नेचुरल कला सेवा संस्थान व प्रेस क्लब द्वारा शहर के आल्हा चौक में पेटिंग बनाकर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिये जागरूक किया जा रहा है। बताते चले वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे है जिसको देखते हुये शासन-प्रशासन के साथ समाज सेवी, छात्र, छात्राए व प्रशासनिक अधिकारी जनपद वासियों को जानकारी देकर जागरूक कर रहे है और सभी से अपने-अपने घरो में रहने की अपील कर रहे है।