महोबा-बिजली संकट पर ग्रामीणों ने लगाया जाम

0
बेलाताल (महोबा), बिजली की लो वोल्टेज के चलते रविवार को करीब आधा दर्जन मुहलवासियो ने मुहल्ला बजरिया बेलाताल कुलपहाड़ नोगाव रोड पर जाम लगा दिया। जाम के दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। करीब तीन घटे तक लगे इस जाम के दौरान सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लग गई। इस मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। करीब तीन घटे के बाद पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील कुमार तिवारी ,खण्ड विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार ,नायाब तहसीलदार राधेश्याम ,एसडीओ विजली विभाग विकास कुमार ,जेई शैलेन्द्र ,एडीओ पंचायत कमलेश अनुरागीं ने लोगों के समझाने पर जाम हटाने को राजी हुए।
ग्रामीणों ने लगाया जाम
बेलाताल में बिजली की कमी व लो वोल्टेज की समस्या के चलते बजरिया ,दरेरा पुरा ,जमींदारी ,घुसयाना ,खटकयाना बेरपुरा , नयापुरा ,बाजार सहित अनेक मुहल्ले के लोगों ने कुलपहाड़ नोगाव मार्ग मुहल्ला बजरिया बेलाताल में जाम लगा दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले लंबे समय से उनके मुहल्ले में बिजली की भारी किल्लत बनी हुई, जिस वक्त बिजली आती है उस वक्त भी उन्हे लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ता है। उन्होंने बताया कि लो वोल्टेज के चलते उनके घरों में लगे अधिकतर उपकरण जल चुके है और इस समस्या के चलते उपकरण भी ठप पड़े रहते है। इस कारण उनके दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे है। उन्होंने विद्युत विभाग व जिला प्रशासनिक अधिकारियों को इस समस्या के बारे में अनेक बार मौखिक व लिखित रूप से शिकायत कर दी है।
डाक बंगला कोठी पर खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में वार्ता हुई जिसमें हर मुहल्ले से एक एक ग्रामीण को बुलाकर समस्या का समाधान कराया
एसडीओ विजली बिभाग कुलपहाड़ ने एक सप्ताह का समय मांगा है ओर बताया कि लो बोल्टज कि समस्या से निजात मिल जाएगा साथ ही पूरे गांव में बंद केबिल बिछाई जाएगी खुले तार अलग कर दिये जायेंगे
पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील कुमार तिवारी ने ग्रामीणों से हाथ जोड़कर अनुरोध करते हुए कहा कि सड़क जाम न करे जो भी समस्या है उसे अधिकारियों को अवगत कराएं
रिपोर्ट काजी आमिल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More