महिला ने दो बच्चियों के साथ कुऐ में गिर दे दी जान
महोबा 19 जुलाई।
श्रीनगर थाना क्षेत्र के सिजहरी गांव में घटित हुयी ह्रदयविदारक घटना
थाना श्रीनगर के सिजहरी गांव में एक महिला अपनी दो बच्चों को साथ लेकर कुओ में गिर गयी जिससे तीनों की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर श्रीनगर पुलिस मौके पर पहुंची शवो को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्ट मार्टम को भेजा है। घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा है।
घटना के बाद से गांव व परिवार में मचा कोहराम
बताया जाता है, सिजहरी गांव निवासी बलवीर की 26 वर्षीय पत्नी देवकुमर अपनी बच्ची 3 साल की साक्षी, व डेढ़ साल की तमना को साथ लेकर उस समय कुऐ में कूद गयी जब पति घर में नहीं था और उसकी सास इलाज कराने गयी थी। कुऐ में गिरने से महिला व उसकी बच्चियों की मौत हो गयी है।
सूचना पर स्थानीय पुलिस व ग्रामीण पहुंचे मौके पर
घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी सूचना मिलते ही श्रीनगर थाना प्रभारी बीपी सिंह मौके पर पहुंचे और कुऐ में पड़े तीनों शवों को बाहर निकाल कर पंचनामा भर पोस्ट मार्टम को भेजा है। घटना से मृतक के परिवार व गांव में कोहराम मचा हुआ है।