फिनो बैंक 100,000 छोटे मर्चेंट्स की उद्यमशीलता का उपयोग कर बैंकिंग को उत्तर प्रदेश के ग्रामीण लोगों तक पहुंचाएगा

0
लखीमपुर खीरी
कोविड-19 की महामारी के बीच फिनो पेमेंट्स बैंक उत्तर प्रदेश राज्य में अपने नेटवर्क का और ज्यादा विस्तार करने वाला है। इस विस्तार का उद्देश्य खासकर दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना है। बैंक का उद्देश्य वायरस संक्रमण के दौरान अवसरों का निर्माण का ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। इस परिदृश्य में फिनो पेमेंट्स बैंक के अभियान यूपी के ग्रामीण इलाकों के लाभार्थियों के लिए अत्यधिक सुविधा लेकर आए हैं। इन अभियानों में माईक्रो एटीएम एवं आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) के साथ फिनो का विस्तृत बैंकिंग सिस्टम मुख्य भूमिका निभाता है। मीडिया को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए फिनो पेमेंट्स बैंक के सीनियर डिवीजनल हेड (नॉर्थ), दर्पण आनंद ने कहा, ”बैंकिंग को लोगों के लिए सरल व सुविधाजनक बनाने के हमारे प्रयास मे ंहम तीन महत्वपूर्ण तत्वों पर केंद्रित रहते हैं।
पहला, हम नजदीक के किराना, डेयरी शॉप एवं अन्य दुकानों को बैंकिंग प्वाईंट बनाते हैं। दूसरा, हम सुनिश्चित करते हैं कि ये प्वाईंट्स ग्राहकों के नजदीक रहें, जिससे उन्हें बैंकिंग के लिए दूर न जाना पड़े। तीसरा, हमने एनबीएफसी कंपनियों के साथ गठबंधन किया है, जिसके तहत ग्राहक अपनी ईएमआई का भुगतान बैंक की शाखा पर जाए बिना हमारे प्वाईंट पर कर सकते हैं।फिनो ने अप्रैल से जून 2020 के बीच तीन महीनों में 10,000 से ज्यादा नजदीकी शॉप्स को उद्यमशीलता व रोजगार के अवसर दिए हैं। वर्तमान में फिनो के पास यूपी में 45000 से ज्यादा मर्चेंट प्वाईंट्स हैं, जो सभी जिलों में सेवाएं देते हैं। इस साल के अंत तक बैंक लगभग 100,000 छोटे व्यवसायियों को बैंकिंग प्वाईंट बनाएगा। उनकी उद्यमशीलता न केवल बैंकिंग सेवाओं को लोगों के नजदीक पहुंचाएगी,
बल्कि उन्हें ग्राहकों को विविध सेवाएं देकर ज्यादा आय प्राप्त करने में भी मदद करेगी।श्री आनंद ने कहा, ”लॉकडाऊन के दौरान हमारे प्वाईंट्स से अब तक 2000 करोड़ रु. से ज्यादा नकद पैसा निकाला जा चुका है। इनमें से ज्यादातर डीबीटी भुगतान है। जिन ग्राहकों ने एमएफआई और एनबीएफसी से लोन लिया है, उन्होंने भी अपनी ईएमआई हमारे प्वाईंट्स पर जमा की। इन प्वाईंट्स पर सुविधाजनक बैंकिंग का अनुभव पाने के बाद अनेक लोग फिनो के ग्राहक बन गए और अभी भी लोग हमारी सेवाओं से जुड़ते जा रहे हैं। इससे ग्रामीण इलाकों में हमारे मॉडल की सफलता प्रदर्शित होती है।
ऋषि कांत राष्ट्रीय जजमेंट लखीमपुरखीरी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More