झांसी: बदमाश के घर दबिश देने जा रही पुलिस की गाडी पलटी, दरोगा की मौत

0
कानपुर के दुर्दांत बदमाश विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लाते समय पुलिस का वाहन पलटने के बाद अब झांसी में कुछ ऐसा ही हो गया है। कानपुर से पुलिस की टीम झांसी में एक बदमाश के घर दबिश देने जा रही थी। झांसी में पुलिस टीम का वाहन पलटने से कानपुर के चकेरी थाना में तैनात दारोगा मनोज पटेल की मौत हो गई जबकि दो दारोगा व पांच सिपाही घायल हैं। मनोज पटेल 2018 बैच के दारोगा थे।
कोतवाली मोठ के अंतर्गत 27 नेशनल हाईवे पर शनिवार को तड़के कार (यूपी 78 इ एफ 7001) इनोवा कार का टायर फट गया और कार कई पलटियां खाती हुई एक पानी से भरे गड्डे में जा गिरी। तेज रफ्तार इनोवा हाई-से पर अचानक असंतुलित होकर सड़क के किनारे खड्डे में जाकर पलट गई। इस हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इसमें दो दरोगा सहित पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
कानपुर नगर के चकेरी थाना की गोदावरी चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक मनोज कुमार पटेल पुत्र मुन्ने लाल उम्र 40 वर्ष, गोदावरी चौकी चालक प्रबल प्रताप सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह उम्र 32 वर्ष, थाना फजलगंज कानपुर के तकिया फाक चौकी प्रभारी मंसूर अहमद पुत्र मकसूद अली उम्र 32 वर्ष, थाना चकेरी निवासी अंकुर भदौरिया पुत्र संतोष भदौरिया, थाना चकेरी गोदावरी निवासी अफ्फान पुत्र रिजवान उम्र 38 वर्ष व फजलगंज निवासी आशीष पुत्र रामप्रकाश उम्र 26 इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसकी सूचना एंबुलेंस सेवा को दी गई। सूचना पर पहुंची मोठ 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार देकर सभी को झांसी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इसकी सूचना संबंधित थाना मोठ पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना मोठ प्रभारी भीमसेन पौनिया, उप निरीक्षक दिनेश कुमार अवस्थी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। उप निरीक्षक मनोज कुमार पटेल ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि अफ्फान की हालत बेहद गम्भीर बनी हुई है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More