नौ जून को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के पास हत्या कर छिपाये गये शव की घटना का खुलासा
फिरोजाबाद-थाना नसीरपुर पुलिस द्वारा नौ जून 2020 को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे 47.900 किमी. न. जवाहर की पुलिया के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव छिपाने के मामले का खुलासा करते हुये दो अभियुक्तों को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से गिरफतार कर लिया गया
एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने पुलिस लाइन में वार्ता कर किया मीडिया के समक्ष खुलासा
उक्त जानकारी एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने वार्ता के दौरान पुलिस लाइन सभागार में देते हुये पकड़े गये दोनों अभियुक्तों के नाम जिला मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र चन्दरपुर निवासी सन्दीप पुत्र नाहर सिंह, जिला कन्नौज के थाना विशुनगढ़ क्षेत्र भोजपुर निवासी प्रदीप पुत्र मुनीम सिंह बताये गये हैं। जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक भारी पत्थर भी बरामद किया है। बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त उसके परिजनों ने 12 जुलाई 2020 को समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात होने पर जनपद फर्रूखाबाद के थाना थाना जहानगंज क्षेत्र ग्राम रैपुरा निवासी बंटी कठेरिया पुत्र रामलाल के रूप में की थी
आसनाई में की गयी थी व्यक्ति की हत्या-शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन से दो अभियुक्तों को दबोचा
बताया गया मृतक की हत्या अभियुक्त संदीप की पत्नी से आसनाई के कारण की गयी जो कि उसकी पत्नी को चार जून 2020 को कानपुर लेकर चला गया था। इसके बाद अभियुक्त संदीप ने अपने साले प्रदीप व चचेरे भाई प्रदीप, अंकित व छोटा के साथ मिलकर आठ जून 2020 को मृतक की हत्या कर शव को थाना नसीरपुर क्षेत्र में छिपा दिया था
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नसीरपुर एसएचओ बीडी पांडेय, थाना नसीरपुर वरिष्ठ उपनिरीक्ष राजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल दलवीर सिंह, कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल चालक जसवीर सिंह शामिल रहे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार भी मौजूद रहे