लॉकडाउन के दौरान स्कूल फीस माफ करने की मुहिम को मिल रहा जबरदस्त समर्थन, उन्नाव के गांवों में भी कोरोना की दस्तक

0
गांव में करोना संक्रमित मिलने से हड़कंप , गलियों में करई बैरिकेडिंग –
बिछिया सदर तहसील के गाँव गजौली में मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक युवक मिलने के बाद दूसरे दिन सुबह ग्राम प्रधान, गांव के सचिव सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव पहुंचकर गांव व गलियों को सैनिटाइज कराने के अलावां अस्थाई बैरिकेडिंग कराया।

Campaign to waive school fees during lockdown gets tremendous support, Corona knock in Unnao's villages too

सदर तहसील के गांव गजौली गांव में मंगलवार को को एक युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने के बाद उसे बिछिया कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था। ग्राम सतीश यादव व सचिव दिलीप भारती ग्रामीणों को संक्रमण से बचाने के लिए गांव व गलियों को सैनिटाइज कराया।युवक के संक्रमित मिलने के बाद आस पास के लोग भी दहशत में है।
बुधवार को उन्होंने बच्चों को घर से नही निकलने नही दिया। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के रास्तों को अस्थाई रूप से बैरिकेडिंग कर बन्द कर दिया गया है। ग्रामीणों से घरों में ही रहने की अपील की गई है। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे कर 11 लोगो को होम क्वारंटीन के अलावा 5 लोगो को सरस्वती मेडिकल कॉलेज मे आइसोलेट किया गया है l
उन्नाव RJ संवाददाता मयंक की रिपोर्ट –

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More