देवरिया बरहज बाजार नगर पालिका परिषद भीषण गंदगी से गलियाँ बनी नरक

0
देवरिया उत्तर प्रदेश‍‍‍‌‌। ‌‌‍‌ बरहज बाजार नगर पालिका परिषद गौरा बरहज जनपद देवरिया पटेल नगर पश्चिमी वार्ड संख्या 15 सरयू तट की ओर जाने वाला रास्ता जो बरहज थाना परिसर के पीछे जाता है भीषण गंदगी के कारण इस वार्ड में कभी भी कोई महामारी फैल सकती है यह गंदगी इतनी बदबू दे रही है इधर से राहगीर बड़ी मुश्किल से गुजरते हैं हालांकि इसी रास्ते में बरहज थाना के एस ओ साहब का क्वार्टर भी है उनके घर के सामने भी भीषण गंदगी है और इस रास्ते पर बिजली का एक जर्जर पोल भी है
जो एक दुर्घटना का संकेत दे रहा है इस बरहज क्षेत्र में क्रोना पॉजिटिव मरीज मिलने की वजह से और इस गंदगी की वजह से इस वार्ड के लोग द रेशा में दिखाई दे रहे हैं और यह खुला नाला जिसको बरहज नगर पालिका द्वारा पैक होना था जो मेन रोड से सरयू तट निर्माण होना वह हो चुका है और इस रास्ते का निर्माण भी होना था और इस वार्ड में वाटर सप्लाई की पाइप भी लगनी थी ताकि वार्ड के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके यह सारे काम अभी तक नहीं हुए

Deoria Barhj Bazar Nagar Palika Parishad became hell with grime

हालांकि इस क्षेत्र के बीजेपी के विधायक सुरेश तिवारी जी और सांसद श्री कमलेश पासवान जी हैं जिनका दर्शन चुनाव के समय में हुआ था अभी तक इस वार्ड के लोगों से उनका हाल तक पूछना जरूरी नहीं समझा शासन ने अगर जल्द ही इस वार्ड के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो इस वार्ड से कभी क्रोना बीमारी तो दूर लेकिन इस गंदगी के कारण इस वार्ड से पूरे नगर में एक महामारी जरूर फैल जाएगी।
देवरिया; बरहज बाजार से वाहिद अंसारी राष्ट्रीय जजमेंट संवादाता की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More