जौनपुर : कोरोना अपडेट कहीं खुशी कहीं गम

0
जौनपुर: कोरोना महामारी से जंग जीतने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ने के साथ ही संक्रमित भी बढ़ रहे हैं। रविवार को जहां पांच मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। वहीं दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता समेत 26 नए पाजिटिव मिले। इसमें शाहगंज के दो परिवारों के 12 पाजिटिव हैं। इस दौरान संक्रमण से बचाव को लेकर जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। जनपद में अब तक 209 सक्रिय केस हैं तो पीड़ितों का आंकड़ा 728 हो गया है। वहीं 509 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही दस की मौत हो चुकी है।
रविवार को आई रिपोर्ट में सबसे अधिक शाहगंज में 15 की रिपोर्ट पाजिटिव है। जिसमें नगर के पुराना चौक मुहल्ला निवासी एक अधिवक्ता के परिवार के छह सदस्य व उनके दो पड़ोसी हैं। इसी तरह नगर के जेसीज चौक निवासी कपड़ा व्यवसाई के परिवार के चार व उनके दो पड़ोसी, नगर के एराकियाना मुहल्ला निवासी एक महिला की भी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। रिपोर्ट आने बाद प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा सकते में पड़ गया है। सभी का नमूना सात जुलाई को लिया गया था।
इसी तरह महराजगंज थाना क्षेत्र के बघौझर निवासी युवक मुंबई में एसी रिपेयरिग का काम करता है। वह चार जुलाई को ट्रेन से मुंबई से लौट के घर पहुंचने के बाद पांच जुलाई को महराजगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराने के बाद होमक्वारंटाइन हो गया। युवक की रिपोर्ट पा•ाटिव आने पर गांव में हड़कंप मच गया। बदलापुर में जौनपुर रोड निवासी बैट्री व्यवसाई की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसी प्रकार सरायख्वाजा निवासी युवक, मड़ियाहूं के पाली गांव निवासी दो सगे भाई, मुफ्तीगंज के उदियासन निवासी युवक, केराकत के नालापार निवासी महिला और सुल्तानपुर निवासी युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। पांच को अस्पताल से मिली छुट्टी।
जौनपुर: कोरोना से जंग जीतकर हंसी-खुशी घर लौटने वालों का सिलसिला जारी है। रविवार को जिला अस्पताल के ट्रूनेट मशीन से हुई जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित एल-1 अस्पताल से पांच लोगों को छुट्टी मिली। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग उन्हें घर ले गए। अस्पताल से घर जाने वालों में सोंधी के दो, महराजगंज, मुंगराबादशाहपुर और जलालपुर के एक-एक मरीज हैं। बीएचयू में मृत महिला की रिपोर्ट आई पाजिटिव
सिकरारा बाजार निवासी मृत महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। महिला जून माह में अपने एक रिश्तेदार की लड़की की शादी में दिल्ली गई थी, वहां एक सप्ताह रहने के बाद वापस सिकरारा बाजार आ गई थी। दो दिन पूर्व उसे कोरोना का लक्षण दिखने के बाद परिवार के लोग जिला अस्पताल ले गए। जहां से हालत गंभीर देख बीएचयू रेफर कर दिया गया।
शनिवार को मौत हो गई थी। बीएचयू से रविवार को उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद क्षेत्र में खलबली मच गई। स्वास्थ्य विभाग संक्रमित महिला के संपर्क में आने वालों की तलाश कर रहा है। इसी तरह शेरवां बाजार में चाय की दुकान चलाने वाले व्यक्ति की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने से बाजार में हड़कंप मच गया है। संक्रमित दारोगा आया था दीवानी न्यायालय, संक्रमण का खतरा
जौनपुर: खेतासराय थाने के 10 पुलिस कर्मियों में एक एसआइ गत चार जुलाई को दीवानी न्यायालय आए थे। सीजेएम कोर्ट व ऑफिस में गए थे। कर्मचारियों से कुछ देर तक वार्ता भी किए थे। इसके अलावा खेतासराय थाने से संबंधित कोर्ट एसीजेएम प्रथम में भी वह गए थे। अगले दिन लिए गए नमूना में उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई। संक्रमित के दीवानी न्यायालय आने व लोगों से मिलने के कारण अधिवक्ताओं व कर्मचारियों में संक्रमण का खतरा है। सीजेएम कोर्ट के कर्मचारियों का कहना है कि वे अपना कोविड-19 टेस्ट कराने को तैयार हैं तथा कोर्ट परिसर का भी विधिवत सैनिटाइजेशन होना चाहिए।
जांच में लापरवाही से वकीलों में आक्रोश –
जौनपुर: शाहगंज निवासी दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता तथा उनके परिवार के छह अन्य लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वह दीवानी न्यायालय के प्यारे मोहन हाल में बैठते हैं। गत एक जुलाई से वह लगातार दीवानी न्यायालय आ रहे थे तथा विभिन्न अदालतों व कार्यालयों में गए। तमाम अधिवक्ताओं व कर्मचारियों के संपर्क में आए। जिनकी रिपोर्ट रविवार को लखनऊ से पाजिटिव आई। अधिवक्ताओं का कहना है कि दीवानी न्यायालय में थर्मल स्क्रीनिग व जांच सही ढंग से नहीं की जाती। प्रभावित वार्डों में की गई बैरिकेडिग
जौनपुर: निकाय क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। नगर के ईशापुर वार्ड में बैरिकेडिग करने के साथ ही साफ-सफाई व सैनिटाइज कराया गया। पीड़ित के संपर्क में आने वाले की पहचान की जा रही है। वहीं केराकत के सरायबीरू मोहल्ले में शनिवार को महिला के पाजिटिव आने के बाद नगर पालिका व पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। नगर में बैरिकेडिग व दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संपर्क में आने वालों की जांच कर नमूना भी लिया। सिकरारा व शेरवां बाजार सील
सिकरारा : सिकरारा बाजार निवासी मृत महिला और शेरवां बाजार के चाय विक्रेता की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। जानकारी के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने दोनों बाजारों को सील करके एक सप्ताह के लिए बंद दिया है। कहा कि बाजारों में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग महिला व चाय विक्रेता के संपर्क में आने वालों को चिन्हित कर रहा है।
जौनपुर ब्यूरो।कुंवर अंकित सिंह RJ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More