उन्नाव: युवती की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

0
उन्नाव। उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र में पवई ग्राम पंचायत के मजरा शिवबक्स खेड़ा में पिछले दिनों एक युवती की धारदार हथियार से सिर पर वार करके हत्या कर दी गई थी पुलिस ने उसका खुलासा कर दिया है।
माखी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पवई के मजरा शिवभक्त खेड़ा निवासी राम नरेश रावत की पुत्री सपना (17 )बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। पड़ोस में रहने वाला सुशील(26) पुत्र प्रीतम उस पर काफी दिनों से दोस्ती करने का दबाव बना रहा था।
वह लगातार उसका विरोध करती रही इसी बात को लेकर वह उससे नाराज था पिछले दिन सुबह 6:30 बजे वह शौच के लिए खेत पर गई थी वहां सुशील और उसका चचेरा भाई संदीप दोनों पहुंच गए और उससे फिर से दोस्ती करने को कहा इस बात पर आपस में कहासुनी हुई गुस्से में आकर सुशील ने बांके से उसके चेहरे पर कई प्रहार की जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई उसने उसके शव को झाड़ी में फेंक दिया और वहां से भाग गया।
काफी देर तक सपना के घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो गांव से 300 मीटर दूर झाड़ियों में खून से लथपथ शव पड़ा मिला यह  देखकर उसकी मां विद्यावती और भाई विनोद का रो रो कर बुरा हाल हो गया इसी बीच गांव के सभी लोग वहां पर पहुंच गए सपना के भाई विनोद को उन्हीं दो लड़कों पर शक था उसने अपना आपा खो दिया और उन दोनों को जाकर पकड़ लिया इस बीच उन दोनों ने उस पर भी डंडों से हमला कर दिया गांव वालों की सहायता से उन दोनों को पकड़कर विनोद ने पुलिस को फोन किया।
एस एस पी धवल कुमार जायसवाल, एमपी शर्मा ,पवन कुमार सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया सपना की मां विद्या देवी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने सब सच उगल दिया।
घनश्याम द्विवेदी
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
(उन्नाव )

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More