यूपी: रुद्रपुर क्षेत्राधिकारी भी निकले कोरोना पॉजिटिव , मचा हड़कंप
देवरिया:- रुद्रपुर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) और उनका हमराही कोरोना पॉजिटिव मिले है। एक आशा कार्यकत्री भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। बुधवार की सुबह इन तीनो के रिपोर्ट आई। इस प्रकार जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 288 हो गयी है। जिसमें से 187 लोग ठीक हो चुके है और 5 की मौत हो चुकी है।
सीओ के संक्रमित होने के साथ ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस बाबत सीएमओ डॉ आलोक पाण्डेय ने बताया कि सीओ और उनके हमराही को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। दोनो लोग के सम्पर्क में रहे सभी लोगो की सूची बनाकर उनके सैम्पल की जांच कराई जाएगी। इसमे विभाग के अन्य अधिकारी भी शामिल है। साथ ही रुद्रपुर कर राम गौनाह सूरतपुरा की आशा कार्यकत्री भी कोरोना से संक्रमित मिली है। और भी कई लोगों की पुष्टि नहीं हो पाई है जल्दी पुष्टि की जा रही है उन लोगों को भी!
सम्पूर्णेश राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता सलेमपुर तहसील