अनियंत्रित कंटेनर फुटपाथ पर सो रहे 7 लोगों के ऊपर चढ़ा, 6 की मौत
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास मंगलवार देर रात मथुरा की ओर जा रहा कंटेनर बेकाबू होकर हाईवे किनारे नाले के पटाव पर सो रहे लोगों पर चढ़ गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर हालत में एसएन इमरजेंसी में भर्ती है।
पुलिस ने पीछा करके कंटेनर को रोक लिया। चालक और परिचालक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मैनपुरी के किशनी क्षेत्र के डांडिया गांव निवासी चालक मुनेश और क्लीनर सिंटू खाली कंटेनर लेकर मैनपुरी से गुरुग्राम को निकले थे।
मंगलवार रात करीब ढाई बजे कंटेनर लेकर वे ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से मथुरा की ओर जा रहे थे। गुरुद्वारा गुरु का ताल कट को पार करते ही घुमावदार मोड़ है। इस मोड़ पर यह ट्रक अनियंत्रित हो गया। इसके बाद हाईवे से करीब 15 फीट बायीं ओर चला गया। हाईवे किनारे बने ढके हुए नाले के ऊपर चढ़ने के बाद कंटेनर करीब 25 फीट आगे बढ़ा और दो खम्भे तोड़ने के बाद शू शॉप के सामने सो रहे सात लोगों पर चढ़ गया। इसके बाद भी चालक ने ब्रेक नहीं लगाए।
चालक कंटेनर को हाईवे की ओर मोड़कर तेज गति से सिकंदरा की और भाग गया। गुरु का ताल गुरुद्वारा के सामने चीता मोबाइल के सिपाही खड़े थे। उन्होंने कंटेनर का पीछा किया और वायरलेस पर मैसेज कर दिया। सिकंदरा चौराहे पर पुलिस ने कंटेनर को रोक लिया। चालक-क्लीनर गिरफ्तार कर लिए।
नहीं लगाए ब्रेक, बच गए 50 लोग
प्रत्यक्षदर्शी मुकेश, काले, सुरेंद्र ने बताया कि वह रास्ते से निकल कर जा रहे थे, तभी हादसा हुआ। कंटेनर चालक ने हादसे के बाद भी ब्रेक नहीं लगाए। वह कंटेनर लेकर चला गया। गुरुद्वारा गुरु का ताल पर चीता मोबाइल के सिपाही खड़े हुए थे।
