महोबा: विकसित इण्डियन संगठन ने सीएम को भेजा मांग पत्र
महोबा 7 जुलाई। ईंधन में आग लगी है रोजाना पेट्रो पदार्थो की कीमतों में वृद्धि हो रही है आम और खास इसका बोझ नही उठा पा रहा है। विकसित इण्डियन संगठन ने सीएम एक मांग पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को कम किया जाये।
मांग की गयी है कि एक सप्ताह के भीतर इनके दामों में कमी की जाये पेट्रोल की एक लीटर की दर 75 रूपये और डीजल की 65 रूपये किये जाने की मांग की है, संगठन का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर अगर उचित कदम और फैसला न लिया गया तो संगठन इसको लेकर अनशन शुरू करेंगा।
संगठन के जिलाध्यक्ष सिद्धांत त्रिपाठी ने अपनी मांग को लेकर संगठन से जुड़े लोगों के साथ एक ज्ञापन यहां जिला प्रशासन को सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि बीते कुछ दिनों के भीतर पेट्रोल और डीजल के दामों में बेपहना बढ़ोत्तरी की गयी है जिससे आम जन मानस बेहद परेशान है, पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों का बोझ आम और खास जनों की जेबें उठा नही पा रही है। लिहाजा आम, जनमानस की दिक्कत और तकलीफ को दृष्टिगत रखते हुये सूबे के मुख्यमन्त्री से इनके दामों में कमी किये जाने की मांग की है।