महोबा: राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में प्राचार्या ने किया पौध रोपण
महोबा 7 जुलाई। वन महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या सरगम खरे ने विद्यालय परिसर पर फल व छायादार पौधों का रोपण किया है। विद्यालय के स्टाफ ने भी पौध रोपण में बढ़-चढ़कर भाग लिया है।
प्रदेश को हरा, भरा बनाने को लेकर शासन द्वारा पौध रोपण के लिये सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्य दिया गया है जिसके तहत सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों में वृहद पौध रोपण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या सरगम खरे ने विद्यालय परिसर पर पौध रोपण करने के साथ रोपित पौधों की प्रतिदिन देखभाल करने का संकल्प लिया है।
उन्होंने कहा कि सभी को कम से कम एक पौधा रोपित करना चाहिये। पौध रोपण के लिये वर्षा ऋतु का मौसम अच्छा होता है इसलिये इस मौसम में वन महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत क्षेत्र वासियों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिये प्रेरित किया है।