अनलॉक टू : दिहाड़ी मजदूरों को भाजपा नेता कर रहे जागरूक
महोबा 7 जुलाई। भाजपा नेता राजेन्द्र शिवहरे का कहना है कि कोरोना संक्रमण को लेकर अनलॉक टू लगा हुआ है शासन के निर्देश है कि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी लोग अपने, अपने घर पर रहे। जरूरी काम पर ही घर से बाहर निकले और मास्क जरूर लगाये रहे । तभी सभी लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकेंंगे।
भाजपा नेता राजेन्द्र शिवहरे क्षेत्र वासियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिये जन जागरूकता अभियान चला रहे है, प्रतिदिन घर से कस्बे का भ्रमण करते हुये जनता को कोविड 19 नियमों का पालन कराने की बात कह रहे और सभी से मास्क लगाने के लिये अपील कर रहे है।
भाजपा नेता ने बताया कि उनके द्वारा क्षेत्र का भ्रमण दौरान जनता को मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित कर रहे है और गरीबों व पात्रों की मदद करने के साथ उन्हें राशन सामग्री भी उन्हें उपलब्ध करा रहे है। पहाड़ों व क्रेशरों पर काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के पास पहुंचकर उन्हें मास्क वितरित करते हुये जागरूक कर रहे है कि काम करते समय मास्क का प्रयोग करे और घर पहुंचने के बाद अपने हाथों को साबुन से साफ करते रहे।
इतना ही नही दिहाड़ी मजदूरों का हाल, चाल पूंछ कर उन्हें राशन सामग्री के साथ आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करा रहे है। भाजपा नेता का कहना है कि पीएम व सीएम के निर्देशानुसार वह क्षेत्र का भ्रमण करते हुये कोविड 19 से सभी लोग सुरक्षित रहे इसके लिये जनता को जानकारी देकर जागरूक कर रहे है और अपील भी कर रहे है कि नियमां का पालन करने से ही संक्रमण से छुटकारा मिलेगा, रोज खाने कमाने वाले दिहाड़ी मजदूरों से भी काम करते समय शासन की गाइड लाइन का पालन करने व एक दूसरे से सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने की अपील कर रहे है।