आगरा: पत्नी के चक्कर में पकड़ा गया लुटेरा, फ़ोन कॉल बना काल

0
दो जुलाई की रात करीब 11 बजे पचावर महावन निवासी सूरजपाल अपने साथी बहादुर के साथ सब्जी खरीदकर आ रहा था। इस दौरान पेट्रोल पंप के निकट सूरजपाल की मोपेड की चेन टूट गई। इसी दौरान दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने दोनों को पकड़ लिया।
बदमाशों ने मारपीट करते हुए सूरजपाल से पांच हजार रुपये, मोबाइल तथा सोने की चेन में लगा ओम और बहादुर से नकदी छीन ली। वारदात के बाद सूरजपाल और बहादुर अपने घर चले गए। अगले दिन घटना से अंजान रिश्तेदारी में गई सूरजपाल की पत्नी ने पति के फोन पर कॉल की।
 बदमाश ने दोबारा अपने नंबर से किया फोन
बदमाश ने उस फोन से सूरजपाल की पत्नी से बात की। सूरजपाल की पत्नी ने गलत नंबर पर कॉल मिलने की समझकर कॉल काट दी। इसके बाद बदमाश ने अपने फोन से ही सूरजपाल की पत्नी को कॉल कर दी। बदमाश की यही गलती उस पर भारी पड़ गई।
पत्नी के मोबाइल पर आए बदमाश के फोन नंबर को लेकर सूरजपाल महावन थाने पहुंच गया। महावन थानाध्यक्ष शशि प्रकाश शर्मा का कहना है कि इसी नंबर से उक्त बदमाशों तक पहुंचने में मदद मिली।
पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले सिद्धार्थ उर्फ नेनुका निवासी कारव महावन और कृष्णकांत उर्फ कान्हा निवासी नगला भीम राया को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए बदमाश आदतन अपराधी हैं। दोनों ने अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More