फंस के रह गये बड़े विभाग शिवराज-सिंधिया के बीच, कौन क्या लेगा मुद्दा गरमाया

0
भोपाल✍ मंत्रिमंडल विस्तार के 3 दिन में भी 28 मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हो सका। सीएम शिवराजसिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच अहम विभागों को लेकर पेंच फंस गया है। सिंधिया अपने लोगों के लिए कुछ बड़े विभाग चाहते है जिस पर केंद्रीय संगठन से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री अंतिम निर्णय लेंगे। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री आज सुबह 9 बजे दिल्ली जाएंगे। वहां उनकी सिंधिया सहित केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात होनी है।
भाजपा में बड़ी दिक्कत वित्त विभाग को लेकर
दिल्ली में मुख्यमंत्री की सिंधिया से मुलाकात संभावित है यहां बड़े विभागों पर सहमति बन सकती है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में सिंधिया समर्थकों के पास स्वास्थ्य, राजस्व, परिवहन, महिल एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, श्रम विभाग थे इनमें से काफी विभाग सिंधिया अपने पास ही रखना चाहते है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की केंद्रीय नेतृत्व के साथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से चर्चा होगी इसी दौरान सिंधिया से भी बात होगी इसके बाद विभागों को अंतिम रूप दिया जाएगा। भाजपा में बड़ी दिक्कत वित्त विभाग को लेकर भी है क्योंकि 10 साल तक वित्तमंत्री रहे जयंत मलैया 2018 में चुनाव हार गए।
नरोत्तम का एक विभाग कम होता है तो क्या होगा भाजपा के भीतर भी विभागों को लेकर उलझन बढ़ गई है। नरोत्तम मिश्रा के पास अभी गृह और स्वास्थ्य है अगर एक विभाग कम होता है तो क्या होगा। चर्चा है कि सीएम अपने पास जनसंपर्क विभाग रखना चाहते है ऐसा हुआ तो नरोत्तम को कौन सा विभाग मिलेगा। गोपाल भार्गव और विश्वास सारंग को क्या मिलेगा। भूपेंद्र सिंह पिछली सरकार में गृहमंत्री थे अब उन्हें क्या दिया जाएगा इन सवालों के जवाब उलझे हुए है।
मुख्यमंत्री शिवराज अचानक दिल्ली रवाना
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें तलब किया है। अनुमान लगाया गया है कि मामला नए मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे का है या मंडल में होने वाली नियुक्तियों का।
* राष्ट्रीय जजंमेंट संवाददाता ✍से*

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More