यूपी: मदद का सिलसिला जरी,भाजपा नेता राजेन्द्र वृद्ध महिला के यहां हर महीने पहुंचाते राशन सामग्री
महोबा 4 जुलाई। कोरोना संक्रमण से देश में अनलॉक टू लगा हुआ है क्षेत्र वासियों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिये भाजपा नेता राजेन्द्र शिवहरे जागरूकता अभियान चला रहे है, भाजपा नेता ने कस्बे में बेसहारा वृद्धा के घर पहुंचकर पहले तो राशन सामग्री दी और बाद में उसकी खर्च के लिये आर्थिक सहायता भी दी। भरोसा दिलाया कि वह उसकी हर समय मदद करते रहेंगे।
बताते चले भाजपा नेता राजेन्द्र शिवहरे लॉकडाउन के कार्यकाल से लेकर अनलॉक टू में भी गरीबों की मदद करने में लगे हुये है। मदद करने के साथ क्षेत्र वासियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिये जागरूक कर रहे है और उनकी आर्थिक मदद भी कर रहे है। भाजपा नेता शनिवार को कस्बे में भ्रमण करते हुये कोरोना संक्रमण से क्षेत्र वासियों को जागरूक कर रहे थे तभी उन्हें याद आयी कि कस्बे में निवास करने वाली वृद्धा के यहां राशन सामग्री खत्म हो गयी होगी।
राजेन्द्र शिवहरे भ्रमण करते हुये वृद्धा के घर पहुंच गये और उसके घर में प्रवेश करते हुये पहले तो उसे राशन सामग्री दी और बाद में उसका हाल, चाल पूंछा, हाल, चाल पूंछने के बाद उसकी आर्थिक मदद की और भरोसा दिया कि वह हर महीने आकर उसको राशन सामग्री व आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते रहेंगे।
वृद्ध महिला ने भाजपा नेता को आशीर्वाद दिया और कहा कि अब वह भूखी नही सोयेगी। भाजपा नेता आर्थिक मदद के साथ क्षेत्र वासियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिये नगर का भ्रमण करते हुये जनता को शासन की गाइड लाइन बताते हुये उसका पालन करने की अपील भी कर रहे है।