यूपी: बेलाताल में मिले दो कोरोना पॉजीटिव मरीज
बेलाताल/महोबा 4 जुलाई। बेलाताल में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी है, इनमें एक महिला दूसरा पुरुष है। दोनो पॉजीटिव मरीजों को एम्बुलेंस से बांदा भेज दिया गया है। उच्चाधिकारियों के आदेश बाद बेलाताल के बाजार को बंद करा दिया गया है।
बेलाताल में दो कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले है। इनमें एक झण्डा बाजार मोहल्ला निवासी है, दूसरा इसी कस्बे के बजरिया निवासी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद कस्बे के बाजार को बंद करा दिया है।
उधर कुलपहाड़ क्षेत्रधिकारी अवध सिंह और बेलाताल चौकी प्रभारी सुनील तिवारी पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल गश्त कर रहे है कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है उनसे सावधानी बरतने की बात कही जा रही है कहां जा रहा है कि बेवजह घर से बाहर न निकले बाहर निकलते वक्त मास्क अवश्य पहने कोविड-19 में नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जायेगी।