NH39 सीधी सिंगरौली मध्य- प्रदेश अब मौत का रास्ता बन चुका है, रोज होती हैं दुर्घटनाएं
राष्टीय राजमार्ग सीधी सिंगरौली 39 यानी मौत का रास्ता-
सिगरौली ।आईटी सेल संयोजक भाजपा विधानसभा 79 चितरंगी सिंगरौली ने लिखित जानकारी देते हुए बताया कि मैं अभिषेक पाण्डेय पिता अनिल पाण्डेय लोकसभा क्षेत्र 11 सीधी विधानसभा 79 चितरंगी जिला सिंगरौली भाजपा का कार्यकर्ता हूं।वर्तमान समय मे भाजपा के आई टी सेल का कार्य देख रहा हूँ।परंतु आज मैं अत्यंत दुखी मन से सीधी सिंगरौली रोड NH 39 की दुर्दशा के कारण ये टिप्पणी कर रहा हूँ।
बात 14 जून 2020 की है मैं अपने एक साथी कार्यकर्ता के विवाह समारोह में शामिल होने मायापुर (सीधी) अपने निजी वाहन से जा रहा था करथुआ कि आगे जो पहाड़ काटा गया है भारी बारिश के कारण वहां पहाड़ से कुछ बड़े पत्थर रोड पर गिर गए थे रात का समय था पानी भरा होने के कारण गड्ढो का कोई अनुमान नही था और रास्ते मे पहाड़ से गिरे पत्थर सोने पर सुहागा थे उस दिन ईश्वरीय कृपा थी आज आप सबके सामने ये लिख पा रहा हूँ। मेरी गाड़ी एक बड़े पत्थर पर चढ़ी और टायर ब्लास्ट हो गया आज आप सबके साथ हूँ ये ही पर्याप्त है।मेरे पास उस दिन की दुर्घटना के पर्याप्त प्रमाण और मेरे साथ गाड़ी में बैठे प्रत्यक्षदर्शी भी हैं।
कसक बहुत दिनों से थी कि इस बारे में लोगों को अवगत कराया जाए आज बहुत साहस करके ये बात लिख रहा हूँ,क्योंकि जब सीधी सिंगरौली मार्ग की बात आती है तो कांग्रेसियों के प्रश्नों का जवाब नही दे पाता।बड़ी शर्मिंदगी महसूस होती है क्योंकि वास्तविकता से हम सब परिचित हैं जवाब क्या दें, मैं ये भी जानता हूँ कि हमारी लोकप्रिय सांसद आदरणीया रीति दीदी ने सदन के माध्यम से कई बार प्रयास किया कई बार नितिन गडकरी जी से कहा मैं उनके प्रयासों पर उंगली नही उठा रहा हूँ। परंतु जनता प्रयास नही परिणाम देखती है …..
मैं जानता हूँ कि मेरी बातें मेरे ही पार्टी में कई लोगो को चुभेगी हो सकता है भविष्य में मुझे इस प्रश्न के कारण राजनीतिक रूप से नुकसान उठाना पड़े परन्तु मेरा स्वाभिमान अब चुप रहने की गवाही नही देता है।
रोड का काम शुरू नहीं, तब तक चरण पादुका का परित्याग, साथ ही मैं अभिषेक पाण्डेय कुल्हुईया अपने राजनैतिक गुरु भगवान श्री कृष्ण को साक्षी मानकर ये संकल्प लेता हूँ कि मैं जब तक अब आगे से सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 (75) में पुनः कार्य प्रारम्भ नही होता है मैं अपने चरण पादुकाओं का पूर्णतः परित्याग करता हूँ, ताकि मैं उस कष्ट को महसूस कर सकूं जो आम जनता सीधी सिंगरौली मार्ग पर महसूस करती है।
मैं जब तक सीधी सिंगरौली मार्ग में पुनः कार्य प्रारंभ नही होगा अपने पैरों में जूता या चप्पल धारण नही करूँगा। ये मेरी अखंड प्रतिज्ञा है।साथ ही मैं सीधी सिंगरौली के समस्त यूवाओं और जनप्रतिनिधियों का आवाहन करता हूँ कि दलीय राजनीति से ऊपर उठकर मेरे इस कार्य मे सहयोग करें। और मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि आप सब देश के प्रधानमंत्री,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,मुख्यमंत्री,अपनी सांसद महोदय,प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिख कर स्पीड पोस्ट के माध्यम में भेजा है
ओवरलोडिंग तेज रफ्तार हाईवा ने 5 वर्षीय बच्चे को सरई में रौंदा,
सिंगरौली।प्रदेश के सिंगरौली जिले अंतर्गत ओवरलोडिंग बेलगाम रफ्तार से जा रहे वाहनों पर पुलिस लगाम लगाने में हो रही असफल लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं माँ के साथ घर जा रहे 5 वर्षीय बच्चे को ओवर लोडिंग हाइवा ने सामने से मारी टक्कर मासूम लड़के का घटनास्थल पर ही हुई मौत माँ और बेटे दोनों सिंगरौली जिले के सरई ग्राम पंचायत के छिरहट निवासी है आनन फानन सरई थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची बच्चे को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सरई जिला प्रशासन दुर्घटना का सही मुआवजा देने से कर रही रहा थी