डकैत गोरी की गैंग का हार्डकोर मेंबर एवं 5000/- का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हाथ

0
✍️ दस्यु उन्मूलन अभियान के तहत मझगवां एवं बरौंधा पुलिस द्वारा, डेढ़ लाख के इनामी डकैत गौरी यादव गैंग के हार्डकोर मेंबर अवधेश यादव को, खाने-पीने कि एवं दैनिक उपयोग की सामग्री ले जाते वक्त ग्राम साड़ा थाना बरौधा के पटिहार नाला के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने आरोपी के पास से एक 315 बोर का कट्टा, कारतूस एवं खाने-पीने की सामग्री के साथ अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की है, एव बरौधा थाना में अपराध क्रमांक- 67/20 धारा- 212, 216 आईपीसी, 25/27 आर्म्स एक्ट, 11/13 ad एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल कराया गया है !
✍️ *अपराधिक पृष्ठभूमि*
बताया गया कि उक्त गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से डकैत गोरी यादव के संपर्क में रहता आया है, एवं जब भी जंगल से लगे गाँव पढ़मनिया, साडा, मलगोसा, खोखला, पड़ो, जिल्लहा एवं थरपहाड़ आदी गांवो में कोई ठेकेदारी का काम, बीड़ी पत्ती, रोड़ निर्माण आदि इस प्रकार के चलते हैं, तब यह आरोपी अवधेस यादव, गौरी यादव गैंग को बुलवाकर ठेकेदारों से रंगदारी वसूल करवाता रहा है, जब भी इन जंगल से लगे क्षेत्र में गौरी यादव आता था, तो आरोपी अवधेश यादव उसके लिए खाने-पीने की सामग्री, मुखबिरी एवं रहने की व्यवस्था, रंगदारी के पैसे इकट्ठा करना आदि संरक्षण उपलब्ध करवा कर गौरी यादव का मुंसियाने का काम देखता था।
*दिनांक- 21/5/20* को उक्त आरोपी अवधेश, यादव गौरी यादव गैंग के साथ ग्राम जिल्लहा में रात 12-01 बजे शौखिलाल कोरी एवं अन्य दो लोगों को पकड़ कर जंगल तरफ तलैया में ले जा कर बंदूकों के बटे एवं लाठी डंडे से मारपीट कर बीड़ी पत्ती तुड़वाने एवं रोड की ठेकेदारी करने के एवज में ₹ पचास हज़ार की मांग की थी, जिस पर थाना मझगवां में अपराध क्रमांक- 38/20 धारा 386, 387 आईपीसी 11/13 ad एक्ट का मामला पंजीबद्ध था। उक्त आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा 5000 का इनाम घोषित था।
✍️ *गिरफ्तारी का विवरण*
उक्त आरोपी अवधेश यादव दिनांक- 28/6/20 को डकैत गोरी यादव गैंग के लिए एक झोले में खाना-पीना एवं दैनिक उपयोग की सामग्री लेकर जंगल तरफ जा रहा था तक मुखबिर सूचना पर ग्राम साड़ा के जंगल से लगे पटीहार नाला के पास करीबन 4 बजे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
*जब्त सामग्री*-
1, एक 315 बोर का कट्टा एवं कारतूस
2, एक सैमसंग का मोबाइल
3, पांच नग नमकीन के पैकेट, पांच नग पारले जी बिस्किट के पैकेट, चार डेटॉल साबुन , दस नग राजश्री की बड़ी पाऊच, एक टूथब्रश, एक कोलगेट एव अन्य दैनिक उपयोग कि सामग्री !
*सराहनीय योगदान*-
थाना प्रभारी बरौंधा पी.सी कौल थाना प्रभारी मझगवां ओ.पी सिंह एएसआई चक्रधर प्रजापति, कप्तान सिंह आरक्षक राजेश यादव, चंदन दुबे, भास्करे , सुधीर यादव , बिकेश पटेल, राकेश कश्यप आरक्षक इष्टदेव दीक्षित, रणविजय , अमित यादव, अनुज सिंह।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More