शाहजहांपुर में बढ़े मीट के रेट को लेकर जनता परेशान, कमीशन का खेल

0
शाहजहांपुर।कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान जहां एक ओर जनता परेशान है काम धंधे बंद पड़े हैं व्यापारी मुश्किल में है सरकार और प्रशासन का घरों में रहने का आदेश भी है अपील भी है पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है लोगों में कोरोना को लेकर काफी दहशत है
जनपद व नगर में कुछ संस्थाएं समाजसेवी लोगों द्वारा राशन वितरण करके गरीब मजलूम और लाचारों की मदद पहुंचाने के लिए दो वक्त की रोजी-रोटी करने का इंतजाम करने का प्रयास जारी है वहीं दूसरी ओर कुछ दुष्ट लोगों द्वारा पहले से ही परेशान जनता को लूटने का खेल चरम पर है व्यापारियों द्वारा लगभग सभी चीजों के दाम बढ़ाकर मोटी कमाई का जरिया भी चल रहा है कालाबाजारी भी चरम पर है
कालाबाजारी के इसी क्रम में बड़े के मीट को लेकर जनता को प्रताड़ित किया जाना उनसे मोटी कमाई कर के के मीट का रेट बढ़ाकर बेचने का धंधा जोरों पर है जनपद द्वारा नगर में मीट का खेल देखिए कुछ दुकानदार बड़े कमीज 240 में कुछ 260 में और कुछ दुकानदार 280, 300 में भी बेचने पर उतारू हैं जबकि मीट का रेट 200 या उससे भी कम है लेकिन प्रशासन बेखबर है अमीर व्यापारी जनता को लूटने में सक्रिय हैं।
सूत्रों की माने तो बरेली से आ रहे इस मीट के खेल में मोटा कमीशन खाया जा रहा है जनपद व नगर के कुछ बड़े सत्ता एवं विपक्ष के नेता व्यापारियों के साथ मिलकर जनता को चूना लगाने पर आमादा है जिसे लेकर सभी संगठन संस्थाएं एवं राजनीतिक पार्टियां खामोश है गरीब जनता को लूटने का यह खेल आखिर कब तक चलेगा
जीशान अहमद जिला संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट शाहजहांपुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More