सड़क हादसे में सिपाही और उसके बेटे की दर्दनाक मौत

0
 शाहजहांपुर। पुवायां सीओ कार्यालय में तैनात रहे सिपाही अजय कुमार कि गाजियाबाद जाते समय सड़क हादसे मैं दर्दनाक मौत हो गई। जब की पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुवायां सीओ कार्यालय में तैनात सिपाही अजय कुमार का हाल ही में गाजियाबाद जनपद के लिए स्थानांतरण हुआ था।
उनका परिवार शाहजहांपुर स्थित पुलिस लाइन में रह रहा था। शनिवार को स्थानांतरण होने के बाद सिपाही अजय गाजियाबाद में परिवार को शिफ्ट करने के लिए शाहजहांपुर से एक डीसीएम में सामान भरकर गाजियाबाद के लिए निकले थे। डीसीएम मैं आगे की सीट पर ड्राइवर के पास सिपाही अजय कुमार और उनका 6 वर्षीय बेटा बैठा हुआ था जबकि डीसीएम के पीछे उनकी पत्नी और बेटा बैठे थे।
जब वह लोग मुरादाबाद पहुंचे तभी रास्ते में डीसीएम एक वाहन से टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सिपाही अजय कुमार और उनके 6 वर्षीय बेटे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे में चालक को भी गंभीर रुप से चोटें लगी हैं। हादसे के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
जीशान अहमद जिला संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट शाहजहांपुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More