फंसी के फंदे पर झूलता मिला महिला का शव, दूसरी तरफ एक महिला के साथ युवक ने की छेड़छाड़, पुलिस से की शिकायत
फांसी लगाकर महिला ने की ख़ुदकुशी-
27 जून। एक महिला का शव कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता मिला है सूचना पाकर एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे और पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
बताया जाता है थाना क्षेत्र निवासी एक महिला का शव मकान के कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता मिला है गांव वाले जब महिला के यहां पहुंचे तो दरवाजा बंद देख आवाज लगाई दरवाजा न खुलने पर ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने कमरे में पहुंच युवती के साथ को फांसी के फंदे से उतारकर जांच पड़ताल की सूचना मिलते ही एसडीएम राकेश कुमार व सीओ दिनेश यादव मौके पर पहुंच गये और उन्होंने महिला के शव का अपनी मौजूदगी में पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
महिला के साथ युवक ने की छेड़खानी, अजनर पुलिस को दिया शिकायती पत्र-
महोबा/बेलाताल 27 जून। महिला के साथ अश्लील हरकते कर छेड़खानी करने की सूचना अजनर पुलिस को दी गयी है। अजनर पुलिस को दी गयी तहरीर में स्यावन गांव निवासी 35 वर्षीय ग्रामीण अपनी पत्नी के साथ पैदल जा रहे थे तभी गांव का युवक बाइक से गांव जा रहा था ग्रामीण ने अपनी पत्नी को उसकी बाइक पर बैठाकर घर छोड़ने की बात कही कहा गया है कि उक्त युवक ने जंगल में बाइक ले जाकर महिला के साथ अश्लील हरकते करने लगा महिला द्वारा शोर मचाया तो युवक अपने बाइक लेकर भाग गया।

महिला के पति द्वारा डायल 112 को सूचना दी और वाहन से अजनर थाना पुलिस कर छेड़खानी करने वाले युवक के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट काजी आमिल महोबा