देश में 1 दिन में कोरोना संक्रमितों की रिकॉर्ड बढ़ोतरी पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से मांगा जवाब
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का सिलसिला थम नहीं रहा है। देश में कोरोना के मामले पांच लाख पार कर चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे बड़ा उछाल देखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 18552 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस वायरस की चपेट में आने से 384 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 15685 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल एक्टिव केस 197387 हैं। यानी दो लाख के करीब लोगों का इलाज चल रहा है। 295880 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट में लगातार सुधार जारी है।यह बढ़कर 58.13% हो गया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं।लद्दाख की गलवान घाटी में चीन से हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगातार जवाब मांगे जाने के बाद आज उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पर सवाल खड़ा किया। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार के पास कोरोना से निपटने के लिए कोई योजना नहीं है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस देश के नए हिस्सों में तेजी से फैल रहा है। भारत सरकार के पास इससे निपटने का कोई प्लान नहीं है। प्रधानमंत्री खामोश हैं। उन्होंने महामारी के सामने आत्मसमर्पण और इससे निपटने से इंकार कर दिया है।