कटनी : पुलिस की छापामार कार्रवाई में जुआरियों से 70000 रुपए ,व दो मोटरसाइकिल जप्त

0
कटनी – स्लीमनाबाद पुलिस ने मारा जुएँ फड़ पर छापा , कई मोटरसाइकिल सहित नगदी किया जप्त ।
पुलिस अधीक्षक  को लाकडाउन खुलने के बाद से लगातार शिकायत मिल रही थी कि बार्डर पर कुछ लोग जुआ फड़ चला रहै है जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ललित साक्यवार ने एस.डी.ओ.पी. स्लीमनाबाद तथा जिले के सरहदी थाना प्रभारीयों को अवगत कराया । दिनांक 24.06.20 को शाम को थाना प्रभारी स्लीमनाबाद को जुआ फड़ लगे होने की सूचना प्राप्त हुयी थाना प्रभारी सी.के.तिवारी द्वारा एस.डी.ओ.पी स्लीमनाबाद प्रमोद सारस्वत तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी को अवगत कराया गया तथा प्राप्त निर्देशो के आधार पर उपनिरी अनिल काकड़े, प्र.आर, 699 अंजनी मिश्रा, प्र.आर. 296 दिनेश गौतम प्र.आर. 154 अनुराग पाठक, आर. 352
अरविन्द्र, आर. 68 मनीष असैया, आर. 05 बृजेश सिंह, आर. 138 सोने सिंह आर. 503 अजय सिंह आर. 180 2-2 शिवबालक की टीम बनाकर दो प्राइवेट वाहनों से मुखबिर की सूचना के आधार पर रवाना किया उपनिरी अनिल
काकड़े द्वारा मुखबिर की सूचना पर छपरा जबलपुर बार्डर पर चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारा जिसमें दो 2 व्यक्ति पकड़े गये तथा दो मोटर सायकिल मिली, शाम के अंधेरे तथा खुली जगह होने से तथा जगंल का फायदा 3- आरोपी
उठाकर शेष जुआड़ी भागने में सफल हो गये। पकड़े गये जुआड़ीयो मे एक सिहोरा निवासी गोलू पंड़ित है तथा दूसरे का नाम मुकेश तिवारी निवासी कटनी का है जिनके पास से 70040 रूपये नगद तथा दो मोटर सायकिल जप्त की गयी है।
पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा रेड पार्टी को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
हरि शंकर पाराशर राष्ट्रीय जजमेंट जिला संवाददाता कटनी ✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More