कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के पुतले की जूतों से पिटाई, महिलाओं पर की थी टिप्पणी

0
कल जब पूरा देश वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवास मना रहा था, ऐसे में कांग्रेस पार्टी के बदजुबान नेता जीतू पटवारी ने नारीशक्ति के अपमान वाला ट्वीट किया कि एक पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई, आखिर ये कहां तक जायज है, क्या बेटियों का पैदा होना अपराध है, क्या बेटियों को अपमानित करने का काम सोनिया गांधी व कमलनाथ ने इस नेता को दिया है, इस तरह की घटिया मानसिकता रखने वाले जीतू पटवारी को नही मालूम कि पांच तत्वों से बनी इस सृष्टि को जीवंत बनाने के लिए,
उसकी सुंदरता, देखभाल, उसकी उन्नति और मानव जीवन की उत्पत्ति के लिए भगवान ने जो छटा तत्व बनाया है वह है ‘नारी’। नारी जो धरती पर भगवान की प्रतिनिधि है। नारी जननी है। वह शक्ति है। उन्नति है। ममता का भाव है। जिम्मेदारियों की वाहक है। जीवन का रस है। वह मानव जाति का सम्मान है। समाज की धुरी है।
वह जीवन चक्र का केंद्रबिंदु है जहां से हर रिश्ता होकर गुजरता है। नारी जिसे हिन्दू धर्म में ‘देवी’ का स्थान प्राप्त है। ऐसी नारी शक्ति का अपमान किसी भी तरह से बर्दाश्त किया जा सकता
 कटनी भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष भावना सिंह एवं पदाधिकारियों द्वारा जीतू पटवारी के पुतले का जूतों से पिटाई के नाद पुतला दहन किया । इस अवसर पर उपस्थित सभी ने नारी शक्ति के अपमान पर रोष व्यक्त किया । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल,विधायक संदीप जायसवाल
,पूर्व अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी ,मृदुल द्विवेदी,भावना सिंह,सपना सरावगी,किरण जैन,शमीम बानो,शिल्पी सोनी, संगीता जायसवाल,नीलमणि बरसैया, शीला राय,अश्वनी गौतम,महेश शुक्ला,रवि खरे,सुनील उपाध्यक्ष,चेतन हिंदुजा
,मनीष दुबे,सुरेश सोनी,मयंक गुप्ता,घनश्याम चावला,पप्पा मिश्रा,अभिषेक शर्मा,विष्णु शंकर मिश्रा,विमल साहू आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।
हरि शंकर पाराशर राष्ट्रीय जजमेंट जिला संवाददाता कटनी ✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More