कुशीनगर : फांसी लगाकर छात्र ने की खुदकुशी,मासूम बच्ची के बलात्कारी को पुलिस ने भेजा जेल

0
पडरौना रोड पर सब्जी मंडी के पास एक मकान की तीसरी मंजिल पर 19 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता मिला। गुरुवार को दोपहर बाद लगभग दो बजे घटना की जानकारी होते ही नगर में सनसनी फैल गई। मृतक कक्षा 12 वीं का छात्र था। वह मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस मौत की परिस्थतियां संदिग्ध मान रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामबर चरगहां निवासी साबिर अली का नगर के शहीद अमिय नगर वार्ड में पडरौना रोड पर एक निजी अस्पताल है। वह परिवार के साथ इसी वार्ड के नवीन सब्जी मंडी के पास किराए की मकान में रहते हैं। मकान में कई परिवार रहते हैं।
परिवार के बच्चे गुरुवार को दोपहर में ऑनलाइन क्लास छूटने के बाद तीसरी मंजिल पर गए तो उन्हें निजी अस्पताल संचालक का 19 वर्षीय पुत्र आजम उर्फ बादल का शव एक कमरे की कुंडी में फंदे से लटका देख बच्चे चिल्लाने लगे। मौके पर काफी भीड़ जुट गयी। परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
चौकी इंचार्ज ज्योति कुमार सिंह और एसआई गिरीश चंद्र पाठक ने शव को नीचे उतरवाया। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की प्राथमिक जांच में परिस्थतियां संदिग्ध मिलीं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत की वजह साफ होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कुशीनगर तीन वर्षीय अबोध के साथ बलात्कारी दुष्कर्मी को पुलिस ने भेजा जेल –
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 3 वर्षीया अबोध के साथ गांव के ही युवक द्वारा आम खिलाने के बहाने सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किये जाने के संबंध में पुलिस ने गुरुवार को अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
उक्त थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बालिका खेल रही थी कि मंगलवार दिन के 4 बजे के करीब गांव का ही एक युवक उसे आम खिलाने के बहाने सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया।बालिका की माँ बच्ची को खोजते हुए पहुँची तो बेहोशी की हालत में मिली।जिसे उठा कर दवा हेतु ले गए थे।
पुलिस ने पीड़िता की माँ की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत कर बालिका को उपचार हेतु संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजा था।गुरुवार को इस मामले के आरोपित सत्येंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि दर्ज मुकद्दमा के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट प्रेम चन्द्र ब्यूरो चीफ कुशीनगर राष्ट्रीय जजमेंट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More