सपा भाजपा में टकराव 20 दिन तक पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा

0
एटा। बीस दिन तक पुलिस और प्रशासन सड़क खोदने के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर पाया, नतीजा गोलीबारी के रूप में सबके सामने आ गया। मामले में एक पक्ष से भाजपा विधायक का नाम लिया जा रहा है वहीं दूसरे पक्ष से सपा के पूर्व विधायक और उनके अनुज लोगों के साथ में खड़े हुए हैं।
आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने जिस जमीन की खरीद-फरोख्त की उस पर विरोधी पक्ष की निगाह लगी हुई थी। यही कारण है कि साढेे़े सात सौ मीटर की सड़क की खुदाई को लेकर दोनों पक्षों में गोलीबारी की घटना हो गई।
करीब साढ़े सात सौ मीटर की सड़क बवाल की जड़ बन गई। इस मामले में चार जून को भी विवाद हुआ। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी आश्वासन ही देते रहे। इसके बाद न तो प्रशासन ने ही कुछ किया और न ही पुलिस ने। अधिकारी इंतजार करते रहे और स्थिति बिगड़ गई।
तीन घंटे तक तड़तड़ाती रहीं गोलियां, मूक दर्शक बनी रही पुलिस
एटा। फर्रुखाबाद और एटा जिले की सीमा पर बुधवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से लोगों में दहशत फैल गई। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर क्या हो गया। एक के बाद एक पुलिस की गाड़ी पहुंचने लगी, लेकिन गोलियां रुकने का नाम नहीं ले रहीं थीं। तीन घंटे तक रुक-रुक कर गोलियों की तड़तड़ाहट होती रही और पुलिस मूक दर्शक बनी देखती रही।
ग्रामीणों और विधायक सर्मथकों के बीच करीब ढाई सौ मीटर की सड़क को लेकर बवाल था, जो देर शाम शांत हो सका।
जिला मुख्यालय से करीब 70-75 किलोमीमीटर दूर एटा-फर्रुखाबाद बॉर्डर पर पड़ने वाले गॉव खरसुलिया और फर्रुखाबाद जिले के बॉर्डर के गॉव नौली के ग्रामीणों के बीच कई दिनों से सड़क को लेकर चली आ रही कशमकश बुधवार को झगड़े के रूप में सामने आ गयी। ग्रामीण एक-दूसरे के दुश्मन बनकर गोलियां चलाने लगे।
कोई नहीं आया वार्ता के लिए
मामले की जानकारी पहले से थी, दोनों पक्षों को वार्ता के लिए बुलाया गया था पर वह वार्ता के लिए नहीं आए। बुधवार को दोनों पक्ष वार्ता किए बगैर अराजकता फैलाने के लिए मौके पर पहुंच गए। इससे स्थिति बिगड़ी। वर्तमान में स्थिति काबू में है, आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पीएल मौर्या, एसडीएम
मेरी ओर से मामला सुलझाने का प्रयास किया गया
मेरी जमीन से होकर रास्ता नहीं जाता है। मैं पूरे क्षेत्र का विधायक हूं। मेरी ओर से मामला सुलझाने का प्रयास किया गया था। सड़क तोड़ने वालों को भरोसे मेें लेकर डालने की भी बात हुई थी, लेकिन बुधवार को 500 लोग पहुंच गए और सपा के नेताओं के सहयोग से बलपूर्वक सड़क डालने का प्रयास किया गया। इसको लेकर बात बिगड़ गई और फायरिंग हुई है।
-सत्यपाल सिंह राठौर, विधायक अलीगंज
सरकारी जमीन पर पर कैसे हो सकता है कब्जा
विधायक ने जमीन कुछ समय पहले ही खरीदी है। 30 वर्ष पुरानी सड़क पर जबरन कब्जा करने के उद्देश्य से जेसीबी से तोड़ दी गई। सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। आम सड़क पर कोई कैसे कब्जा कर सकता है। उसे बनवाया जाए, जिससे ग्रामीणों के आवागमन का रास्ता बना रह सके।
जुगेंद्र सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
पुलिस ने 170 लोगों के खिलाफ लिखा मुकदमा
थाना नयागांव क्षेत्र के गांव खरसुलिया और गांव नाली थाना मेरापुर जिला फर्रूखाबाद के 20 लोग नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ पुलिस की ओर से मुकदमा लिखा गया है। पुलिस ने 16 लोगों को असलाहों सहित गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और पहचान कर रही है कि वारदात में फायरिंग करने वाले कौन-कौन लोग शामिल हैं। रास्ता के विवाद का निपटारा दोनों पक्षों के लोगों के साथ मिलकर किया जाएगा।
-सुनील कुमार सिंह, एसएसपी
यथास्थिति बनाए रखने के आदेश
एटा के गांव खरसुलिया और फर्रुखाबाद के गांव नौली के ग्रामीणों के बीच सड़क को लेकर विवाद हो गया है। सड़क पुरानी बनी हुई है और उसे किसी ने खोद दिया, जबकि यहां से गांव के लोगों का आना-जाना बना रहता है। एसएसपी और मैं मौके पर गए थे, स्थिति देखी है और यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। बातचीत कर समस्या का उचित समाधान कराया जाएगा।
-सुखलाल भारती, जिलाधिकारी
R J दीपक वर्मा✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More