कुशीनगर जनपद में एक व्यवसायी की अपराधियो ने सरेआम गोली मार कर की हत्या क्षेत्र में सनसनी

0

कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम मठिया श्रीराम खाद व्यवसायी की बैंक से घर लौटते समय ढलते शाम 4 बजे दानियाणी गांव के मेन रोड पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर सरेआम हत्या करके सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे दी है।मौके पर जुटी जनता की भीड़ में गहरा आक्रोश व्याप्त है।समाचार लिखे जाने तक घटना की सही जानकारी नही मिल सकी है।

घटना स्थल पर जुटी भीड़
बताया जा रहा है कि उपरोक्त थाना क्षेत्र के भाजपा कुशीनगर के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र का गांव मठिया श्रीराम के पड़ोसी महेश्वर पांडे तमकुही रोड से बैंक का कार्य निपटा करके शाम करीब 4 बजे घर लौट रहे थे कि रास्ते में पहले से घात लगाएं अपराधियों ने ग्राम दानियाणी के मुख्य सड़क पर दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी और भागने में भी सफल हो गए है।
हत्या के सही कारणों का पता तो नहीं चल सका है लेकिन यह भी चर्चा में है कि महेश्वर पांडे की एक छोटे पुत्र की बीते साल अपराधियों ने हत्या कर दी है। अब असुरक्षित पिता की भी हत्या अपराधियों के बुलंद हौसले के तरफ इशारा कर रही है।यह भी बताया जा रहा है कि महेश्वर पांडे की पुत्र की अपराधियों को जेल से भी बेल मिल चुकी है इसके बाद से पिता की भी हत्या की कड़ी को अपराधियों को जोड़कर लोग देख रहे हैं।
लोगों का कहना है कि महेश्वर पांडे एक सीधे-साधे सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और वह तरेयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवा नाहर बाजार में अपनी खाद आदि की दुकान चलाते थे।समाचार लिखे जाने तक घटना के संबंध में और पुलिस कार्यवाही की विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है।
रिपोर्ट प्रेम चन्द्र ब्यूरो चीफ कुशीनगर राष्ट्रीय जजमेंट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More