इंदौर: दुर्घटना में यादव परिवार के पिता पुत्र सहित दादी-पौत्र की मौत , एक संत भी काल कवलित-चार घायल

0
संतो से भरी इनोवा एवं इंदौर के यादव परिवार के सदस्यों की मौत
राजगढ़ (मध्यप्रदेश।)। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 पर सोमवार की सुबह दो चार पहिया वाहनों की सीधी भिड़ंत में हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पिता पुत्र मां सहित पौत्र की मौत हो गयी। जबकि दूसरे वाहन में सवार एक सन्त की मौत हो गयी।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार इंदौर के भागीरथपुरा में रहने वाले यादव परिवार के सदस्य वैगन आर क्रमांक एमपी 09 सीए 3247 से गुना से आकर इंदौर जा रहे थे। वहीं दूसरी इनोवा कार क्रमांक एमएच20 बीवाय 2727 में ओरंगाबाद महाराष्ट्र से महंत सोमेश्वरगिरी , महंत अनन्तगिरी महाराज अपने दो साथ एवं एवं एक बच्चे के साथ लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान सारंगपुर के समीप गोपालपुरा में हाइवे पर सीधी भिड़ंत हो गयी।
दर्घटना में इंदौर भागीरथपुरा निवासी शैलेश यादव 40 , माँ सिया दुलारी यादव 60 वर्ष, पुत्र मोहित यादव उम्र 14 वर्ष की एवं दूसरे वाहन में सवार महंत अनन्त गिरी महाराज की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि अस्पताल पहुंचने के बाद मृतक शैलेश के पिता अमरसिंह यादव 65 वर्ष की भी मौत हो गयी है।
घटना में वैगनआर में सवार सुनील यादव 14 वर्ष को गम्भीर हालत में इंदौर रेफर किया है।
जबकि इनोवा सवार महंत सोमेश्वरगिरी, चालक सार्थक पिता प्रकाश बाघ 22 वर्ष, अभिषेक पिता कलम 19 वर्ष और कैलाश 14 वर्ष सभी निवासी बडौद बाजार ओरंगाबाद को गम्भीर अवस्था मे सारंगपुर चिकित्सालय में भर्ती करवाया है।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती एवं उनकी टीम मौके पर पहुंची जिन्होंने घायलों एवं मृतकों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
हरिशंकरपाराशर-राष्ट्रिय-जजमेंट. कटनी 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More